Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 18, 2025

“नई मंजिल नहीं राहें” योजना के तहत चूड़धार जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधाएं

News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)

हिमाचल के प्रसिद्ध आस्था स्थल चूड़धार मे धार्मिक पर्यटन विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों का बजट उपलब्ध करवाए जाने पर क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने खुशी जताई। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर, पूर्व विधायक रुप सिंह तथा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने प्रेस को जारी बयान मे कहा कि, नौहराधार-चूड़धार ट्रैकिंग रूट का जहां डेढ़ करोड़ का काम शुरू हो चुका है, वहीं चूड़धार के चाबधार तक सड़क निर्माण के लिए नाबार्ड के तहत 8 करोड़ 58 लाख का बजट स्वीकृत हो चुका हैं। “नई मंजिल, नई राहें” योजना के तहत यहां कुल 3 करोड़ 32 लाख खर्च होंगे।

उन्होंने कहा कि, वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा जहां क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन का हर संभव कोशिश की जा रही है, जबकि पहले की कांग्रेस सरकार के 5 साल के शासन काल में यहां फूटी कौड़ी भी खर्च नहीं हुई। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह के माध्यम से जहां करीब 12 हजार फुट ऊंची चूड़धार चोटी के लिए ट्रेकिंग रूट व 8 किलोमीटर सड़क बनेगी, वहीं यहां हेलीपैड निर्माण के लिए डीसी सिरमौर व एसडीएम संगड़ाह आदि प्रशासनिक अधिकारी जमीन का निरीक्षण भी कर चुके हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि, इसके अलावा संगड़ाह में जहां 27 लाख की लागत से देवी पार्क का निर्माण हो चुका है, वहीं हरिपुरधार के पर्यटन विकास की प्रपोजल को भी जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। भाजपा नेताओं ने चूड़धार व विकास खंड संगड़ाह के पर्यटन विकास के लिए मुख्यमन्त्री व प्रदेश सरकार का आभार जताया।

Read Previous

उपायुक्त ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के नामों की अधिसूचना की जारी

Read Next

तीसरे दिन 3000 श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

Most Popular

error: Content is protected !!