News portals-सबकी खबर (नाहन)
सेंट्रल जेल नाहन में हत्या के मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे एक कैदी की बीमारी से मौत हो गई है। पहली अगस्त की रात को उसे सांस लेने में भी परेशानी हुई। इसकी जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।कैदी पहले भी पेशाब संबंधी समस्या के कारण बीमार था, जिसे 31 जुलाई को मेडिकल काॅलेज नाहन में भर्ती किया गया था। हालांकि उपचार के बाद उसे वापस जेल भेज दिया था।
मेडिकल काॅलेज में मृतक का कोरोना टेस्ट भी लिया गया, जो नेगेटिव निकला। उधर, नाहन जेल उपअधीक्षक विनोद चंबियाल ने बताया कैदी धारा-302 मामले में अंडर ट्रायल था। सोलन से शिफ्ट होकर आए 27 वर्षीय चंद्रबोस भगत झारखंड राज्य के गुमला जिले के बिशनपुरा का रहने वाला था। उन्होंने कहा कैदी के खिलाफ परवाणु में 2016 में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। अंडर ट्रायल कैदी को 17 सितंबर से पहले सोलन की अदालत में पेश किया जाना था, इससे पहले ही बीमारी के कारण उसकी मौत हो गई।
Recent Comments