News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
बेरोजगार जेबीटी टीचर्ज ने हाई कोर्ट के निर्णय से आहत होकर काम बंद कर दिया है और सड़कों पर उतर आए हैं। बता दें कि बीएड डिग्री धारकों को जेबीटी भर्ती के लिए पात्र बनाने का हाई कोर्ट की ओर से फैसला आने के बाद से जेबीटी प्रशिक्षु आक्रोशित हैं। पांवटा साहिब में भी जेबीटी प्रशिक्षुओं ने नारेबाजी की गई। इस बारे में पंकज, करीना, रवीना व निर्जला आदि ने कहा कि उनकी मांग है कि सरकार उनका पक्ष सुप्रीम कोर्ट में रखे।
प्रशिक्षुओं का कहना है कि भर्ती में बीएड वालों के आने से उनका नंबर ही नहीं आएगा। अपने हक के लिए वह न्यायिक लड़ाई लड़ेंगे। पांवटा साहिब जेबीटी संघ के पंकज ने कहा कि शिमला में प्रदर्शन में प्रदेश भर से जेबीटी और डीएलएड प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं। सभी डाइट केंद्रों में प्रशिक्षुओं का लगातार तीसरे दिन भी कक्षाओं का बहिष्कार जारी रहा। इस दौरान प्रशिक्षकों ने इक_े होकर मुख्य बाजार बाइपास से होते हुए एसडीएम पांवटा साहिब को ज्ञापन सौंपा और इस दौरान सड़कों पर उतरकर नारेबाजी भी की। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि आज कैबिनेट बैठक में सरकार उनके पक्ष में निर्णय ले और उनका पक्ष मजबूती से सुप्रीम कोर्ट में रखें।
Recent Comments