News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
हिमाचल प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने इलेक्ट्रिक जई के पोस्ट कोड 663 की भर्ती पर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में इलेक्ट्रिक जूनियर इंजीनियर के 47 पदों पर बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने ओर हिमाचल के युवाओ को बेरोजगारी बढ़ाना यह कहा कि न्याय है । उन्होंने बताया कि प्रदेश के इंजीनियरिंग छात्र छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा नजरअंदाज किया गया है जिससे कि छात्र- छात्राओं में गहरा रोष भी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बेरोजगार युवा दर-दर की ठोकरें खा रहा है लेकिन भारी राज्यों के युवाओं को प्रदेश सरकार नौकरियां दे रही हैं ।
प्रदीप चौहान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी तांडव मचा रही है लेकिन नौकरियों में बाहरी लोगों को दर्जी ही दी जा रही है आलम यह है कि हिमाचल प्रदेश विद्युत निगम में जई का परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें सामान्य वर्ग के 90 स्थानों के लिए 47 पदों पर गैर हिमाचलीयो का चयन हुआ है । बाहर के लोग हिमाचल में लगातार नौकरियां हासिल कर रहे हैं,ऐसे में हिमाचल का बेरोजगार युवा कहां जाएं । हालांकि मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने बताया कि इस मामले को लेकर वह एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपेंगे ।
बता दे कि प्रदेश में अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के कनिष्ठ अभियंता सिविल पोस्ट कोड 695 में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों का चयन किया एवं उन्हें नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए और इसी दिशा में कनिष्ठ अभियंता इलेक्ट्रॉनिक पोस्टकोड 663 के 90 पदों में से बाहरी राज्यों के 47 अभ्यर्थियों का चयन करके उन्हें भी नियुक्ति पत्र प्रदान किया है । हालांकि शिमला, कांगड़ा ,मंडी ,हमीरपुर, के इस मामले में एकत्रित हुए सभी छात्रों ने कहा है कि यह भर्ती प्रक्रिया प्रदेश के अभ्यार्थियों के साथ अन्याय हुआ है। क्योंकि बाहरी राज्यों के मुकाबले हिमाचल में सुविधाएं एवं रोजगार के अनुसार अवसर कम है ।
Recent Comments