130 से 135 रुपये प्रति किलो बिक रहा मटर
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैयार बेमौसमी मटर के भाव ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहली बार मटर शतक पार कर 130 से 135 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।गिरिपार के बर्फ से प्रभावित अथवा ऊपरी क्षेत्र किसानों की यह प्रमुख नकदी फसल है भी है, जिस पर सैकड़ों किसानों की आमदनी निर्भर है। कुछ लोग इसे नए किसान कानून अथवा देश भर में फसल बेचने की छूट मिलने से जोड़ कर भी देख रहे हैं, क्योंकि आज तक किसानों को ऐसे भाव नहीं मिले।
कृषि विकास खंड संगड़ाह के नौहराधार, चौरास, देवामानल, चुनवी, चाढऩा, सैंज, टुहेरी, ठीरधार, जबलोग व घंडूरी आदि में किसान बड़े पैमाने पर मटर की खेती करते हैं। मार्केट में मटर की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दाम बढऩे का एक मुख्य कारण इस वर्ष अन्य वर्षों की तुलना में उत्पादन काफी कम होना भी बताया जा रहा है।किसानों के अनुसार करीब 8 साल बाद मटर के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।
Recent Comments