न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(कफोटा)
उपमंडल शिलाई के अधीन आने वाले क्षेत्र कफोटा में रविवार सुबह 3 बजे के करीब एक चोर ने कफोटा में एसबीआई बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की गई। लेकिन मुंबई में एसबीआई की मैन ब्रांच से कफोटा के एटीएम का सम्पर्क टूटने पर कफोटा के बैंक मैनजर को घटना की जानकारी दी तभी बैंक मैनेजर ने शिलाई पुलिस थाना से संपर्क कर चोरी की सूचना दी ।
जानकारी के अनुसार गिरीपार क्षेत्र के कफोटा इलाके में रविवार सुबह 3 बजे के करीब एक शातिर चोर पूरी प्लानिंग के साथ एसबीआई बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की जा रही थी । शातिर चोर ने पहेले बैंक के एटीएम मेला का शटर को थोड़ा उसके बाद चोर ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की तारे कांटी जिसे की एटीएम का संपर्क मैन ब्रांच से टूट गया शादी चोरनी एटीएम को तोड़ने की पूरी कोशिश की लेकिन शातिर चोर एटीएम तोड़ने में नाकाम रहा ।
बता दें कि इन दिनों गिरीपार क्षेत्र में हरियालटी मेले बड़े धूमधाम से मनाए जा रहे हैं । इस मेले में लोग लाखों रुपए की खरीदारी करते हैं ।ऐसे में कफोटा क्षेत्र में मात्र कोऑपरेटिव बैंक एसबीआई दो बैंक है ,जहां से यहां के लोग अपनी बचत धन राशि को इन बैंकों के एटीएम से निकालते हैं ।
शातिर चोर ने भी यह सोचकर एसबीआई बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की होगी कि इस मेले के दौरान एटीएम में काफी धन राशि होगी लेकिन चोर चोरी की को अंजाम देने के लिए नाकाम रहा। एसबीआई की मैन ब्रांच मुंबई से जब कफोटा के एटीएम का संपर्क टूटा तो मेन ब्रांच से एस बी आई कफोटा के मैनेजर को जब एटीएम कि तोड़ने की जानकारी दी ,तभी बैंक के मैनेजर ने भी शिलाई थाने से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी गई , सूचना मिलने पर शिलाई पुलिस मौके पर पहुंचते तब तक शातिर चोर वहां से फरार हो गया था ।
उधर ,शिलाई थाने के एसएचोओ मेहर चंद ने बताया कि एटीएम तोड़ने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी ,लेकिन चोर वहां से फरार हो चुका था जब तक पुलिस पहुची । पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की कार्रवाई की जा रही है
Recent Comments