News portals-सबकी खबर (शिमला)
ड्रग कंट्रोल ऑफ हिमाचल ने प्रदेश में एक फर्जी दवा निर्माता कंपनी को पकड़ा है, जो कि सिरमौर जिला में अपनी कंपनी का प्लांट नहीं होने पर यूपी में फर्जी तरीके से सिरमौर में खुद को स्थापित होने पर दवा बेच रही है। कंपनी का नाम एपेक्स फॉर्म्यूलेशन है, जो कि बिना लाइसेंस बनाए और फर्जी तरीके से सिरमौर जिला में अपने आप को बताकर दवाइयां बना कर बेच रही है। उत्तर प्रदेश ड्रग कंट्रोलर को भी बता दिया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में एपेक्स दवा कंपनी अपने आप को सिरमौर जिला में स्थापित प्लांट के नाम पर दवा बेच रही है
जबकि ड्रग कंट्रोलर हिमाचल की और से ऐसी किसी भी दवा कंपनी को परमिशन और लाइसेंस नहीं दिया गया है। ऐसे में ये कंपनी फर्जी तरीके से उत्तर प्रदेश में दवा को बेच रही है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 28-7-2017, 5-4-2018, 14-5-2019 और 29-5-2019 को भी उत्तर प्रदेश ड्रग कंट्रोलर को जानकारी दी गई है। ऐसे में यूपी सरकार इस संबंध में तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई करे, ताकि अगर दवा से होने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को बचाया जा सके।
ड्रग इंस्पेक्टर मनीष कपूर का कहना है कि जो भी दवा यूपी में फर्जी कंपनी द्वारा बेची जा रही है, उसका प्रदेश से कोई लेना देना नहीं है। प्रदेश का नाम बदनाम किया जा रहा है। प्रदेश के नकली दवा बेचने के नाम पर बदनाम किया जा रहा है। ऐसे में यूपी सरकार को चाहिए कि वह इस कंपनी की दवा को मार्केट में न बिकने दे।
Recent Comments