News portals-सबकी खबर (ब्यूरो – नई दिल्ली )
चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश इकाई की प्रभारी प्रियंका गांधी वढेरा ने बड़ी घोषणा कर दी है | उन्होंने राज्य में पार्टी के सत्ता में आने पर लड़कियों को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा किया। उन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा कि मैं कुछ छात्राओं से मिली, उन्होंने कहा कि उन्हें पढ़ाई और सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है। मुझे खुशी है कि घोषणा पत्र समिति की सहमति से, इंटरमीडिएट पास करने वाली छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक पास करने वाली छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का यूपी कांग्रेस ने गुरुवार को फैसला किया। महिलाओं को आकर्षित करने और वोट हासिल करने के लिए यह कांग्रेस का एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश में महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने की घोषणा की थी। प्रियंका ने मंगलवार को घोषणा की थी कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देगी। उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं जो व्यवस्था में बदलाव लाना चाहती हैं, उनको आगे आने और चुनाव लडऩे का स्वागत है। उन्होंने घोषणा की कि कोई भी महिला जो चुनाव लडऩा चाहती है वह 15 नवंबर तक आवेदन दे सकती है। प्रियंका के बाद राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि देश की बेटी कहती है- अपनी मेहनत से, शिक्षा की ताकत से, सही आरक्षण से मैं आगे-आगे बढ़ सकती हूं। लड़की हूं लड़ सकती हूं।
Recent Comments