News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल में आदर्श आचार संहिता के कारण प्रदेश के आठ जिलों में बीपीएल सूचियों की अपग्रेडेशन एक बार फिर से टल गई है। चुनाव आयोग से आचार संहिता वाले आठ जिलों में बीपीएल सूचियों को अपग्रेड करने की अनुमति नहीं मिली है। हालांकि दो अक्तूबर यानी शनिवार को होने वाली ग्राम सभाओं में मनरेगा के शेल्फ को पास करने की अनुमति मिल गई है।
बता दे कि पंचायतीराज विभाग ने चुनाव आयोग से बीपीएल सूचियों को अपग्रेड करने और मनरेगा के शेल्फ को पास करने के लिए पत्र लिखा था। चुनाव आयोग ने बीपीएल सूचियों को अपडेट करने के लिए अनुमति नहीं दी है। चुनाव आयोग ने कहा कि आचार संहिता वाले जिलों में ग्रामसभाएं तो सकती हैं, पर इनमें कोई भी नीतिगत फैसला नहीं लिया जा सकता। इसके अलावा उपचुनाव खत्म होने तक बीपीएल सूचियां भी संशोधित नहीं होंगी।
ग्रामसभाओं में प्रदेश सरकार या फिर केंद्र सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र नहीं होना चाहिए। बीपीएल सूचियों को अपग्रेड करने के लिए अनुमति नहीं मिली है। हालाँकि मनरेगा के शेल्फ के लिए अनुमति मिल गई है
ऋग्वेद ठाकुर, निदेशक, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग
Recent Comments