News portals -सबकी खबर (नाहन )
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार ने राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान आरंभ किया है।
इसके लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने एक वेबसाइट
www.harghartiranga.com बनाई है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को झंडा लगाने और झंडे के साथ एक सेल्फी अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित करना है। फोटो सोशल मीडिया पर डालते समय
#harghartiranga हैश टैग का प्रयोग करना होगा।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी।उपायुक्त ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर भारत सरकार ने यह राष्ट्रव्यापी अभियान आरंभ किया है। इस अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर, राजकीय, निजी, औद्योगिक और शैक्षणिक भवनों पर तिरंगा फहराने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
Recent Comments