News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में नए कोविड स्ट्रेन को लेकर हड़कंप मच गया है। कैबिनेट में नए वायरस की चर्चा के बाद प्रदेश सरकार ने डीसी और सीएमओ को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
बीते दिनों ब्रिटेन से हिमाचल आए लोगों की पहचान शुरू कर करने को कहा है। केंद्रीय मंत्रालय ने सूचित किया है कि 15 लोग ब्रिटेन से आए हैं। अगर हिमाचल ऐसे लोग आए हैं तो इनके सैंपल लेने को कहा है।
ब्रिटेन, केरल के बाद दिल्ली में नए कोविड स्ट्रेन वायरस की पुष्टि हुई है। ऐसे में सरकार ने सतर्क रहने को कहा है। बताया जा रहा है कि यह वायरस 70 फीसदी की रफ्तार से फैलता है।
उल्लेखनीय है कि नए वायरस को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हुई है। इसको लेकर स्वास्थ्य अधिकारी की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बात हो रही है। यह मामला ब्रिटेन में देखा गया है। बताया जा रहा है कि देश में जो वैक्सीन तैयार हो रही है। वह इस वायरस से लड़ने में सक्षम है।
Recent Comments