News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली )
अमरीका के टॉप एपिडेमियोलॉजिस्ट में से एक डाक्टर एंथनी फाउची का सुझाव है कि भारत में कुछ हफ्तों के लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण पर काबू किया जा सकता है। इसी के साथ उन्होंने कोरोना को रोकने के लिए अन्य सुझाव भी दिए हैं।
डाक्टर एंथनी फाउची का कहना है कि जिस तेजी से भारत में कोरोना फैल रहा है और जिस तरह से कोरोना की इस दूसरी लहर के थमने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं, उस स्थिति में संक्रमण को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। इस मामले में कुछ हफ्तों का लॉकडाउन एक कारगर विकल्प हो सकता है।
फाउची अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के मुख्य स्वास्थ्य सलाहकार भी हैं। डाक्टर एंथनी फाउची ने कहा कि दवाओं, ऑक्सीजन, पीपीई किट की तत्काल आपूर्ति बढ़ाने पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। डाक्टर एंथनी फाउची ने कहा कि भारत के सामने जिस तरह का विशाल संकट है उस स्थिति में भारत को संकट से निपटने वाले समूहों को साथ लाने की जरूरत है, ताकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को संगठित किया जा सके।
समय से पहले विजय की घोषणा अपरिपक्वता
उन्होंने किसी सरकार का नाम लिए बगैर कहा कि संकट पर काबू पाए बिना ‘समय से पहले विजय की घोषणा करना अपरिपक्वता है। अभी भारत को सबसे पहले जो करने की जरूरत है, वे है जितनी हद तक हो सके देश को अस्थायी तौर पर बंद किया जाए। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यदि तत्काल और दीर्घावधि में फल देने वाले कदम उठाने के लिए समय चाहिए तो उनके हिसाब से ये महत्त्वपूर्ण है।
Recent Comments