News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब में एक बोलेरो कैंपर के भीतर से 50 हजार रुपये की नकदी उड़ाने वाले शातिर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने मिर्जापुर में गिरफ्तार कर लिया है। मिर्जापुर में भी शातिर इसी तरह की वारदात को अंजाम दे रहा था। पांवटा में वारदात दर्ज होने के बाद स्थानीय पुलिस ने राज्य पुलिस को सीसीटीवी से मिली फोटो और विवरण भेजा था। अभी आरोपी उतर प्रदेश की जेल में है। स्थानीय पुलिस जांच टीम आरोपी को प्रोटेक्शन वारंट पर पांवटा लाएगी।
मंगलवार को दुगाना निवासी वाहन चालक दिनेश शर्मा पांवटा शीतल पेय लेने पहुंचा था। तिलौरधार से वाहन लेकर पांवटा साहिब शीतल पेय की एजेंसी पहुंचे चालक ने शीतल पेय वाहन में लदवाई थी। फिर तिलौरधार निवासी व्यापारी नरेश तोमर की ओर से भेजी 50 हजार पेमेंट राशि एजेंसी संचालक को देनी थी। बोलेरो कैंपर में रखी नकदी गायब मिली।
एजेंसी की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जिसमें एक शातिर वारदात को अंजाम देते हुए कैमरे में साफ -साफ कैद हो गया था। शिकायत दर्ज होते ही स्थानीय पुलिस टीम ने उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस को भी वारदात व पूरी सूचना भेजी थी। अब, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में आरोपी इसी तरह की वारदात को अंजाम देते हुए दबोचा है। यूपी पुलिस ने पांवटा थाना पुलिस को पूरी जानकारी दे दी है।
उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी पड़ोसी राज्यों को इस वारदात के बारे में सूचित कर दिया था। यूपी के मिर्जापुर में आरोपी गिरफ्तार हुआ है। अभी आरोपी यूपी की जेल में है। पांवटा पुलिस यूपी पुलिस के संपर्क में है। आरोपी को प्रोटेक्शन वारंट पर उत्तर प्रदेश से पांवटा साहिब लाया जाएगा।
Recent Comments