News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में प्रोफेसर्स के खाली पदों को लेकर महाविद्यालय की पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन ने चिंता व्यक्त की है |विगत कई वर्षों से हिंदी, फिजिक्स और इंग्लिश के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद खाली पड़े हैं और इस कारण छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रोफेसर्स के इतने पद खाली होने से न केवल छात्रों का समय बर्बाद हो रहा है, बल्कि उनके भविष्य से भी खिलवाड़ हो रहा है।
पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सुभाष ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन की बैठक कालेज परिसर में हुई और सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से खाली पड़े पदों पर चिंता जताई।
अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री से रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरने की मांग की, ताकि छात्रों का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके। अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने पच्छाद विधायक रीना कश्यप से भी उक्त मांग को शिक्षा मंत्री के समक्ष उठाने का निवेदन किया है।
Recent Comments