News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
जिला सिरमौर में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए 16 जून को 27 स्थानों पर टीकाकरण का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए उन्हें 15 जून को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच अपना स्लॉट कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर बुक करना होगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ के के पराशर ने बताया कि 16 जून को धगेडा स्वास्थ्य खंड के तहत जिला आयुर्वेदिक अस्पताल नाहन, कार्यालय नगर परिषद नाहन, डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन, लोक निर्माण अधीक्षण अभियन्ता वृत कार्यालय नाहन, सिविल अस्पताल ददाहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमटा, स्वास्थ्य उप केन्द्र सैनवाला, स्वास्थ्य उप केन्द्र मोगिनंद और स्वास्थ्य उप केंद्र काला अम्ब में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार, राजपुरा स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुण्डियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरउ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांटी मश्वा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा में कोरोना टिका लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पच्छाद स्वास्थ्य खण्ड के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानगढ़, तिब्बती मठ दोलान्जी, सिविल अस्पताल सराहां, सिविल अस्पताल राजगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागथन और बडू साहिब में टीकाकरण किया जाएगा। संगड़ाह स्वास्थ्य खंड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुफ्फर भवाई और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटि धीमान में तथा शिलाई स्वास्थ्य खंड के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्यारी गुन्डाह और सिविल अस्पताल शिलाई में टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंजीकरण के दौरान इस्तेमाल किए मूल दस्तावेज और अपॉइंटमेंट बुकिंग का एसएमएस टीकाकरण स्थल पर अपने साथ सत्यापन के लिए लेकर जाएं। उन्होंने बताया कि उसी व्यक्ति का टीकाकरण किया जाएगा जिसका ऑनलाइन पंजीकरण के उपरांत स्लॉट बुक होगा।
Recent Comments