Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

अंडर नाइनटीन सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्राओं ने प्रस्तुत किए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

उपमंडल संगड़ाह के उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला लुधियाना में चल रही दो दिवसीय अंडर नाइनटीन सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस प्रतिस्पर्धा में 7 जोन से आए 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।रविवार को आयोजित सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में विभिन्न स्कूलों से आई छात्राओं में भाषण प्रतियोगिता में 5 सुगम संगीत 5 शास्त्रीय संगीत में चार तथा एकांकी एवं लोक नृत्य में 4-4 आर्केस्ट्रा में 3 तथा समूह गान में सभी 7जोनों के प्रतिभागी छात्राओं ने भाग लेकर विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृति की छटा बिखेरी।रविवार को देर रात्रि तक चली सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा मुकाबले के लोक नृत्य में चार जोन की छात्राओं ने भाग लिया जिसमें संगड़ाह जॉन प्रथम तथा नहान जॉन की छात्राएं द्वितीय स्थान पर रही।भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ की यामिनी कश्यप प्रथम पोंटा जॉन की मुस्कान द्वितीय तथा स्तोन जोन की भारती तीसरे स्थान पर रही। सुगम संगीत मुकाबले में नाहन जानकी सिमरन पोंटा जोन की वंशिका तथा राजगढ़ जॉन की तमन्ना क्रमशा प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। शास्त्रीय संगीत मुकाबले में पोटा जॉन की वंशिका प्रथम संगड़ाह जॉन की ममता द्वितीय तथा सराह जॉन की किरण तीसरे स्थान पर रही। समूह गान में पोटा जॉन प्रथम तथा नाहान जॉन दूसरे स्थान पर रहा। आर्केस्ट्रा (वाद्य वादन) प्रतियोगिता में संगड़ाह जोन के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेंज की छात्राएं प्रथम तथा नहान जॉन की छात्राएं दूसरे स्थान पर रही। एकांकी प्रतियोगिता में नहान जॉन प्रथम तथा राजगढ़ दूसरे स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता में प्रथम रहे प्रतिभागी कुल्लू में होने वाली राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा मुकाबले में भाग लेंगी।एकांकी प्रतियोगिता में सराह जोन की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम के अंतर्गत निर्भया कांड पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया ।स्थानीय ग्राम पंचायत अंधेरी के प्रधान विक्रम सिंह ने समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए विजेता छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिन पाठशाला में जॉन स्तरीय प्रतियोगिता करवाई गई उन पाठशालाओं के प्रधानाचार्यो एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी के एडीपीओ अविनाश मल्होत्रा स्थानीय प्रधानाचार्य धनीराम भाटिया,रणफूआ पंचायत के प्रधान राजेंद्र शर्मा, कामेश्वर ठाकुर

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में स्थानीय पंचायत की महिलाओं एवं पुरुषों का विशेष योगदान रहा जिसमें पहले दिन महिलाओं ने छात्रों के लिए भोज का आयोजन किया तो अंतिम दिन पूर्व प्रधान बलवीर ठाकुर द्वारा सभी छात्राओं एवं बाहर से आए लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई जिसमें विशेषकर पारंपरिक व्यंजनों को परोसा गया।निर्णायक मंडल में दिनेश शर्मा सरला ठाकुर मयंक शर्मा ओम प्रकाश शर्मा प्रभात शर्मा हुकम शर्मा वीर सिंह ठाकुर हिमांशु चौहान एवं कपिल मोहन आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
दिनेश शर्मा एवं राजेश द्वारा पूरी प्रतियोगिता में बखुबी मंच संचालन किया गया।

Read Previous

पांवटा के नौरंगाबाद में Childline से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन

Read Next

हिन्दू परिषद ने प्रदेश की सभी पंचायतों में हित चिंतक अभियान के माध्यम से 1 लाख 50 हजार हित चिंतक बनाने का लक्ष्य रखा

error: Content is protected !!