News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभिन्न योजनाओं से छात्रों को जागरूक करने के लिए यूको बैंक के द्वारा राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में संगड़ाह बैंक शाखा के प्रबंधक कौशल राजोरिया ने छात्रों को केंद्र सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा विद्या लक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाले एजुकेशनल ऋण संबंधी जानकारी दी। उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे जन धन योजना, जीवन ज्योति व जीवन सुरक्षा योजना तथा अटल पेंशन आदि योजना पर भी विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर शिविर में मौजूद यूको आरसेटी कार्यक्रम प्रबंधक प्रताप चौहान ने आरसेटी के माध्यम से बीपीएल व एपीएल छात्रों को करवाए जाने वाले कौशल विकास संबंधी निशुल्क प्रशिक्षणों की जानकारी दी।
इस अवसर पर बैंक अधिकारियों ने छात्रों से किसी से भी फोन अथवा सोशल मीडिया पर अपना ओटीपी, आधार व खाता नंबर शेयर न करने की भी अपील की। इस मौके पर शिविर में महाविद्यालय के सैकड़ों छात्रों में शिविर में भाग लिया ।
Recent Comments