News portals-सबकी खबर (नाहन )
71वें गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान में आगामी 26 जनवरी को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसकी अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज करेंगें।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आरके परूथी ने आज यहां देते हुए बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 10ः45 बजे मुख्य अतिथि हंस राज द्वारा शहीद स्मारक नाहन पर पुष्प चक्र अर्पित करके स्वतंत्रता संग्राम व मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले रंणबांकुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात प्रातः 11 बजे नाहन चौगान में ध्वजारोहण किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण करने के उपरांत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। उन्होने बताया कि परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काऊट एंड गाईड तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष चौगान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह के दौरान, पॉलीब्रिक्स, पौधारोपण,शून्य लागत कचरा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, से नो टू यूज प्लास्टिक, बेसहारा पशु तथा जल शक्ति अभियान पर आधारित थीम परेड लोगो के आर्कषण का मुख्य केन्द्र होगी।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय नर्सिग कॉलेज, डाईट, एसवीएन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद, महिला मण्डल पराड़ा तथा हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवानों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
Recent Comments