News portals- सबकी खबर (नाहन) आजादी के 75 वर्ष को पूरे देश में जश्न व उल्लास के साथ आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत 1 बटालियन नैशनल केडिट कौर (एनसीसी) नाहन के सेन्य पदाधिकारियों द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बालक) तारूवाला में वीरनारियों व शहीद परिवारों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह में वीरनारियों व शहीद परिवारों को समृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। एनसीसी बटालियन के हवलदार जीवन बहादुर ने बताया कि देश में चलाई जा रही इस मुहिम के अन्तर्गत प्रदेश में भी एनसीसी द्वारा यह मुहिम सभी जिलों में चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य शहीदों के परिवार का सम्मान तथा देश के युवाओं में देश के प्रति समर्पित रहने और देश भक्ति का भाव पैदा करना है। देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर सैनिक निरंतर आने वाली पीड़ियों को देशभक्ति की प्रेरणा देते रहेंगे। सनंद रहे कि यह सम्मान समारोह दो-तीन चरणों में पूरा किया जाएगा।
जिसके तहत प्रथम चरण में आयोजित इस समारोह में क्षेत्र के अमर शहीद राजेश वर्मा शौर्य चक्र, शहीद रविंदर सिंह सेना मेडल, शहीद राजेंद्र सिंह, शहीद समीर कुमार, शहीद कमलकांत, शहीद शेर सिंह, शहीद अरविंद कुमार, शहीद कमलकांत आदि की वीरांगनायें व परिवार के सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा 1 बटालियन एनसीसी नाहन से हवलदार जीवन बहादुर, बसल सिंह व बादल सिंह एवं एनसीसी कैडेट्स तथा स्कूल प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रेम पाल ठाकुर एवं स्थानीय पंचायत प्रधान राजवीर सिंह तथा भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र की ओर से अध्यक्ष करनैल सिंह, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ठुंडू, सचिव संतराम चौहान, सह सचिव मोहन चौहान व गुरदीप सिंह, सह कोषाध्यक्ष सुखविंदर सिंह, मीडिया प्रभारी दिपू ठुंडू के अलावा नारायण बीरसांटा, खजान सिंह, जगदीश चंद, हाकम सिंह, हरिंदर सिंह एवं अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Recent Comments