Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

लोकल सब्जियां न आने से जिला की सब्जी व फल मंडियां बंद

News portals-सबकी खबर (शिमला )

सेब सीजन खत्म होने के साथ और स्थानीय सब्जियों के मार्केट में न आने के कारण अब जिला की सब्जी मंडियां बंद हो गई है। जिलाभर में 12 सब्जी व फल मंडियों में से सिर्फ ढली सब्जी मंडी में ही काम हो रहा है और यहां पर भी नाममात्र ही उत्पाद आने के कारण अब इसी वीकेंड से इसे भी बंद कर दिया जाएगा।आगामी वर्ष मार्च माह में ही यह सब्जी व फल मंडियां खुलेंगी, जहां पर कामकाज आरंभ होगा। फिलवक्त आगामी मौसम बर्फबारी का है और सेब, नाशपाती सहित अन्य फलों और सब्जियों का उत्पादन न होने के कारण मंडियां बंद हो जाती है। जिला की सिर्फ ढली सब्जी मंडी में ही थोड़े बहुत स्थानीय उत्पाद मटर, बीन, फूलगोभी यहां पहुंच रही है और इसी सप्ताह के अंत में ढली सब्जी मंडी में भी काम करना बंद हो जाएगा, क्योंकि उत्पादों के अभाव में यहां से आढ़ती भी अन्य जगहों को चले जाते है। जिला की सब्जी व फल मंडियों के बंद होने के बाद अब बाहरी राज्यों की मंडियों पर ही दारोमदार रहेगा। बाहरी राज्यों से ही अधिकांश तौर पर फल व सब्जियां यहां लाई जाएगी, जो मार्केट में खरीदी व बेची जाएगी। बाहरी राज्यों से आने वाले सब्जी व फल उत्पादों की उपलब्धता और उनकी मांग व आपूर्ति पर ही उनके दाम घटते बढ़ते रहते है। स्थानीय किसानों द्वारा उगाए जाने वाले उत्पादों को सीधा मार्किट में लाया जाता है। आजकल स्थानीय उत्पादों में साग, पालक, सोआ आदि ही मार्केट में आ रहा है।

जिला में यह है सब्जी मंडियां
जिला में 12 सब्जी व फल मंडियां है, जिनमें ढली सब्जी मंडी, फल मंडी भट्टाकूफर, पराला सब्जी व फल मंडी, कोटी, ठियोग, नेरवा, खड़ा पत्थर, मैंदली, रोहडू़, रामपुर, अणु व टापरी वैकल्पिक शामिल है। इनमें से 11 सब्जी व फल मंडियों का काम बंद हो चुका है, जबकि सिर्फ ढली च रामपुर सब्जी मंडी में ही काम हो रहा है। आगामी दिनों में लोकल और बाहरी राज्यों से आने वाली सब्जियों का काम सिर्फ ढली व रामपुर की मंडियों में ही होगा, जबकि अन्य जगहों पर मंडियां आगामी वर्ष मार्च में ही खुलेगी।

लोकल उत्पाद न आने से बंद होती है मंडियां
एपीएमसी ढली के कार्यकारी सचिव एवं एसएमओ अनिल चौहान ने बताया कि सेब सीजन और सब्जियों का लोकल सीजन न चलने के कारण जिला की मंडियां बंद हो जाती है। उन्होंने कहा कि सिर्फ ढली और रामपुर की सब्जी मंडी में ही थोड़ा बहुत काम होगा, जबकि अन्य मंडियों का कामकाज बंद रहता है और आढ़ती यहां से अन्यत्र चले जाते है। सब्जी व फल मंडियों का फिर से काम आगामी वर्ष मार्च माह के अंत से शुरू हो जाएगा।

Read Previous

प्रदेश में किसानो ने बेचे 38 करोड़ के धान

Read Next

भक्तों के लिए हवन के साथ विशाल भंडारा, कोरोना के चलते दो साल लेट हुआ कार्यक्रम

error: Content is protected !!