News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
हिमाचल पदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार के हिमाचल मे टुरिस्ट के आने पर रोक लगाने के बाद से प्रदेश की सीमा पर पुलिस मुस्तैद हो गई है। इसी का नतीजा है कि प्रदेश मे पंहुच रहे विदेशी पर्यटकों को वापिस भेजना शुरू कर दिया है। पांवटा साहिब के यमुनाघाट बैरियर पर उतराखण्ड की तरफ से आ रहे विदेशी पर्यटकों के वाहनों को वापिस भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों ने इजरायल और लंदन से आ रहे पर्यटकों को सीमा मे नही घुसने दिया। एक वाहन ॠषिकेष से मनिकरण जा रहा था जिसमे इजरायली टुरिस्ट थे जिन्हे वापिस भेज दिया गया। इसके बाद ॠषिकेष से शिमला जा रहे लंदन के टुरिस्ट को भी वापिस देहरादून भेज दिया गया। यहां पर पुलिस के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद है जो हर आने वाले वाहन की संघन जांच और पूछताछ की जा रही है। डीएसपी पांवटा सोमदत ने कहा है कि बैरियर पर पुलिस तैनात है और टुरिस्ट को वापिस भेजा जा रहा है।
Recent Comments