News portals -सबकी खबर ( मेरठ )
एनएच-58 हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। दोनों तरफ सिर्फ कांवड़िये चलेंगे। दिल्ली एक्सप्रेसवे व दिल्ली रोड पर फिलहाल वन-वे ट्रैफिक चलता रहेगा। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों में मंथन चल रहा है। अधिकारियों ने कहा कि शनिवार रात से दिल्ली रोड पर भी ट्रैफिक बंद कर दिया जाएगा।
ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में पुलिस की प्लानिंग फेल हो गई है। 23 जुलाई को एनएच-58 हाईवे पर दोनों तरफ से यातायात बंद करने का प्लान था, लेकिन वहां पर शुक्रवार शाम से ही दोनों तरफ पर बैरिकेटिंग लगा दी व कांवड़ियों की आवाजाही कर दी। जिसके बाद से शहर के अंदर दिल्ली रोड पर ट्रैफिक बढ़ गया। जिससे दिल्ली रोड पर भीषण जाम लग गया। पुलिस का कहना है कि दिल्ली रोड और दिल्ली एक्सप्रेसवे पर भी कांवडियों की संख्या बढ़ती जा रही है। उम्मीद है कि शनिवार रात से वहां पर कांवड़ियों की संख्या दो गुना हो जाएगी। इसको लेकर वहां भी दोनों जगह ट्रैफिक बंद करने पर मंथन चल रहा है। हालांकि अभी पुलिस ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
Recent Comments