News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के लिए अगले 20 दिन काफी संवेदनशील हैं। इन दिनों में तय होगा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी होगी या इनकी संख्या में कमी आएगी। ऐसे समय में लोगों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्हें सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करना होगा।
अति आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें, फेस मास्क पहनें और हाथों को सैनिटाइज करते रहें। प्रदेश में 75 फीसदी ऐसे कोरोना मरीज हैं, जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं। बिना लक्षण वाले मरीजों में प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होती है। 20 फीसदी मरीज हल्के लक्षणों वाले हैं। इन लोगों को बुखार, जुकाम, शरीर में दर्द की शिकायत है।
पांच प्रतिशत ऐसे मरीज हैं, जो पहले से ही अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि लोग मास्क, उचित दूरी रखने के साथ हाथों को सैनिटाइज करते रहें।
Recent Comments