Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 4, 2025

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन

News portals-सबकी खबर (शिमला)

फिल्‍म इंडस्‍ट्री से एक दुखद खबर आई है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन हो गया है। उनकी उम्र 77 साल थी और वो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। बीते 15 दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। विक्रम गोखले को मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की शिकायत थी। पुणे के वैकुंठ क्रेमेटोरियम में आज शाम ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा| दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले ने बॉलीवुड में लंबे समय तक काम किया है। उन्होंने भूल भुलैया, मैं ऐसा ही हूं, कुछ तुम कहो कुछ हम कहें, हम दिल दे चुके सनम, जानम, स्वर्ग नर्क जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। इसके अलावा हिचकी, निकम्मा, दे दना दन, मिशिन मंगल जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में विक्रम गोखले ने ऐश्वर्या राय के पिता की भूमिका निभाई थी। गोखले ने कई मराठी फिल्मों में भी काम किया है।बड़े पर्दे के अलावा अभिनेता विक्रम गोखले ने छोटे पर्दे पर भी काम किया है। उन्होंने कई सीरियल में नायक/ नायिका पिता की भूमिका भी निभाई हैं। उनकी आखिरी फिल्म इस साल रिलीज हुए शिल्पा शेट्टी की निकम्मा थी, जो कि इस साल 17 जून को रिलीज हुई थी। अपने दमदार अभिनय के लिए उन्हें 2010 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। यह अवॉर्ड मराठी फिल्म ‘अनुमति’ के लिए दिया गया था। विक्रम गोखले न सिर्फ अच्छे और प्रतिष्ठित अभिनेता थे, बल्कि पुणे में एक्टिंग स्कूल भी चलाते थे।

Read Previous

विधान सभा चुनावों के सभी प्रत्याशियों से लिया जाएगा फीडबैक

Read Next

श्रध्दा वालकर हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

Most Popular

error: Content is protected !!