News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब के आँजभोज में आयोजित जनमंच में रविवार को विधानसभा उपाध्यक्ष हँसराज द्वारा पांवटा के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग के बारे में की गई टिप्पणी निंदनीय है। विस् उपाध्यक्ष अपने कद को देख कर कोई बयानबाजी करें। प्रदेश में अभी इतने बढ़े कद के नेता नही है, कि इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी करें।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर जनमंच में पांवटा विस् क्षेत्र के पूर्व विधायक पर टिप्पणी करके जनता के चुने हुए प्रतिनिधि का अपमान किया है। जो पावटा की जनता का भी अपमान है। इसके लिए विधानसभा उपाध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए । पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, अवतार सिंह ,सुरजीत सिंह ,मालिक, नीतीश शर्मा ,विवेक धीमान, विशाल वालिया व
जाकिर अली ने कहा कि अम्बोया जनमंच में जिस प्रकार एक अधिकारी को सरेआम बिना उसकी गलती के उसकी बेज्जती की गई वह भी निंदनीय है ।
यदि कोई व्यक्ति सीएम पोर्टल्स पर शिकायत करते है तो पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी उसके काम को करने के लिए ही मना करते हैं । ऐसे में अधिकारी कैसे काम कर सकता है? उसके बावजूद अधिकारी को भला-बुरा जनमंच में कहा गया। इसमें भाजपा की दोहरी नीति सामने आ गई है, ताकि लोगों को ग़ुमराह किया जाता है । भाजपा शासनकाल में पांवटा का बुरा हाल हो गया है। भ्रष्टाचार के मामले अभी तक कोई कार्यवाही ना हुई । इस मामले में सरकार लीपापोती कर रही ।
Recent Comments