Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

71वें गणतन्त्र दिवस पर नाहन चौगान में वि0स0उपाध्यक्ष हंसराज ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज ऽ थीम परेड़ व सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे समारोह के मुख्य आर्कषण |

News portals-सबकी खबर (नाहन )

विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने आज नाहन चौगान में आयोजित 71वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता की। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली। परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काऊट एवं गाईड तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। पुलिस उप-निरीक्षक तनुजा ने परेड का नेतृत्व किया ।
इस अवसर पर एक विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3 लाख 57 हजार वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा पैशन प्रदान की जा रही है।
उन्होंने लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि 26 जनवरी, 1950 को स्वतंत्र भारत देश द्वारा अपने संविधान को अपनाया गया था, जिसके साथ भारत सही अर्थों में गणतंत्र बना। उन्होने कहा कि भारत का संविधान हमारे देश को एक प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणतंत्र घोषित करता है तथा सभी देश वासियों को बिना भेदभाव के विकास एवं उत्थान के समान अवसर प्रदान करता है। उन्होने लोगों से राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाए रखने का आहवान किया।


विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि जिला सिरमौर मंे 74 करोड 22 लाख रूपये की राशि सामाजिक सुरक्षा पैंशन पर व्यय की जा चुकी है तथा वर्तमान में 10,331 नए पात्र लाभार्थियों को समाजिक सुरक्षा पैंशन से लाभान्वित किया जा रहा है। इनमें 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 4745 वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। जिला में अनुसूचित जाति उप योजना के अतंर्गत गत वित्त वर्ष के दौरान 61 करोड़ रूपये की राशि विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय की गई जबकि चालू वित्त वर्ष में माह सितम्बर, 2019 तक 12 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। उन्होने बताया कि जिला में चालू वित वर्ष में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर दिसम्बर, 2019 तक 31 करोड 49 लाख रूपये की राशि व्यय हुई है।
इस दौरान पेयजल तथा सिंचाई योजनाओं के लिए 53 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है जिनमें पेयजल योजनाओं पर 28 करोड़ रुपए जबकि सिंचाई योजनाओं पर 25 करोड़ रूपये व्यय किये जा रहे हैं।
उपाध्यक्ष ने बताया कि जिला सिरमौर की 228 ग्राम पंचायतों में से 227 को सड़क सुविधा से जोड़ा जा चुका है और वर्तमान में जिला में सड़कों की कुल लम्बाई 3118 किलोमीटर है। इनमें 1748 किलोमीटर पक्की जबकि 1370 किलोमीटर कच्ची सड़कंे हैं। उन्होंने बताया कि जिला में वित्त वर्ष 2019-20 में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चरण-1 मंे 21 पेयजल योजनाओं के निर्माण के लिए 229 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है जिसके तहत 4669 घरों में पेयजल के कुनेक्शन उपलब्ध करवाए गए है। इसी प्रकार इस योजना के चरण-2 के तहत 110 नई योजनाओं को स्वीकृति हेतु सरकार को प्रेषित किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019 में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के उन्नत समाधान के लिए जिला सिरमौर को प्लास्टिक कचरे की पॉलीब्रिक्स बनाकर बेहतर निष्पादन के लिए देश के 732 जिलों में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। उन्होंने इस सफलता के लिए उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी को बधाई दी और उनके इस अनूठे प्रयास को सराहा।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि ज़िला में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत अभी तक 32 हजार 443 पात्र लाभार्थियों को गैस कुनैक्शन वितरित किये जा चुके है। इसी प्रकार उज्जवला गृहिणी सुविधा योजना के तहत 590 पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क घरेलू गैस कुनेक्शन वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अतंर्गत जिला सिरमौर मंे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अभी तक 69 हजार 519 कार्ड और हिमकेयर योजना के तहत 19 हजार 527 कार्ड तथा चालू वित्त वर्ष के दौरान अभी तक 383 विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किये गए है।
इस मौके पर जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा पॉलीब्रिक्स, पौधारोपण, शून्य लागत कचरा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, से नो टू यूज प्लास्टिक, जल शक्ति अभियान तथा बेसहारा पशु पर आधारित थीम परेड का आयोजन कर लोगो को जागरूक करने का अनूठा प्रयास किया गया तथा विधानसभा उपाध्यक्ष ने पॉलीब्रिक्स व पौधारोपण पर आधारित दो पुस्तिकाओं का विमोजन भी किया तथा बीएसएनल द्वारा आगामी पांच सालों तक दी जा रही मुफ्त वाई-फाई सुविधा का शुभारम्भ किया जोकि उपायुक्त कार्यालय जिला महिमा पुस्तकालय व चौगान में उपलब्ध होगी। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों, महिला मण्डल पराडा, आईआरबी की छठी वाहिनी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
उपाध्यक्ष विधानसभा हंस राज ने इस मौके पर अधीशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग विजय कुमार अग्रवाल को प्लास्टिक कचरे का प्रयोग कर ढिमकी से भूडपुर तक 1 किलोमीटर सड़क का निर्माण करने के लिए तथा अध्यक्ष पर्यावरण समिति नाहन डॉ0 सुरेश जोशी को पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सम्मानित किया। इसी प्रकार संगडाह के सुरेश कुमार को समाज सेवा की भावना से कपड़े के थैले बनाकर निःशुल्क लोगो में वितरित करने के लिए सम्मानित किया गया।
उन्होंने आस्था सोसायटी नाहन को समाज सेवा में उत्कृष्ठ कार्य के लिए, नाहन के निवासी सद्दाम को पालीब्रिक्स द्वारा अस्थाई शौचालय के निर्माण के लिए, अधीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग श्याम भाटिया को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए, पुलिस सहायक उप-निरीक्षक विद्या सागर को बेसहारा छोटी बच्ची को कपड़े दिलाने व सोलन चाईल्ड हेल्प लाईन को सौंपने के लिए, यातायात पुलिस नाहन को सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए, अग्निशमन विभाग को आगजनी व आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को विपरित स्थितियों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए तथा बिजली विभाग को विपरित स्थितियों मंे बिजली आपूर्ति के लिए सम्मानित किया।
इस दौरान लेबोरेट फार्मा पांवटा  साहिब के सुनील वशिष्ठ, पीडीलाईट कालाआम्ब के सुमन्त खजुरा व सितार मलिक तथा मैर्सज सन फार्मासुटीकल पांवटा साहिब को कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत उनके योगदान के लिए तथा मोगीनन्द के ठेकेदार प्रताप सिंह को अन्तर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी-2019 के दौरान गिरी नदी पर कम अवधि में अस्थाई पुल के निर्माण एवं गौंशाला माता बालासुन्दरी को गत दो वर्षों में 2 लाख रूपये दान देने के लिए व दशमेश रोटी बैंक नाहन को निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को अनाज एवं कम्बल वितरित करने के लिए सम्मानित किया। इसके अलावा परेड कमांडर पुलिस उप-निरीक्षक तनुजा को तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में शम्भुवाला, घण्डुरी, लाना भालटा, करगाणु तथा अम्बवाला-सैनवाला के महिला मण्डल एवं कुन्जा मंत्रालियों व बांदली के स्वंय सहायत समूह को पॉलीब्रिक्स व कपड़े के थैले बनाने, जल शक्ति अभियान तथा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
इससे पहले विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने वाई0एस0परमार चौक पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। इसके पश्चात शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नाहन निर्वाचन क्षेत्र के विधायक डॉ0 राजीव बिंदल, सांसद लोकसभा श्री सुरेश कश्यप, पच्छाद विधानसभा क्षेत्र कीे विधायक  रीना कश्यप, राज्य कृषि विपण बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भण्डारी, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष  बलदेव तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष  विनय गुप्ता, उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परूथी, पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, एसडीएम विवेक शर्मा, सहायक आयुक्त महेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Read Previous

हिमाचल की कुडि़यां उत्तर प्रदेश पर भारी |

Read Next

गणतंत्र दिवस समारोह में छात्रों ने जगाया देशभक्ति का जज्बा |

error: Content is protected !!