News portals-सबकी खबर (देहरादून रायपुर)
फर्जी दस्तावेज बनाकर 14 फर्जी रजिस्ट्रियां कर करीब 1.50 करोड़ की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है |
दिनांक 22/4/2020 को वादी फर्म मैसर्स सनसेट बिल्डवेल के स्वामी इस्लाम पुत्र हनीफ निवासी छरबापुर सहसपुर विकासनगर देहरादून एवम मनीष की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में मुकदमा न0 96/2020 अंतर्गत धारा -420/465भादवि बनाम फुरकान आदि
और महराज सिंह बिष्ट के विरूद्ध पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 नरेंद्र सिंह के सुपुर्द हुई, दौराने विवेचना पाया गया कि फुरकान अली उर्फ अहमद ने आने साथी अभियुक्त रितेश मिश्रा के साथ मिलकर मैसर्स सनसेट बिल्डवेल के नाम से एक फर्जी फर्म का व्यापार कर विभाग देहरादून में रजिस्ट्रेशन बनाकर/ दिखाकर मैसर्स सनसेट के नाम से नैनीताल बैंक में खाता खोला गया एवम फुरकान अली और महराज सिंह बिष्ट को सनसेट बिल्डवेल का अधिकृत हस्ताक्षरी बताकर 14 व्यक्तियों के नाम मैसर्स सनसेट बिल्डवेल की फर्जी रजिस्ट्रियां करके DHFL देहरादून से लोन कराकर लगभग 1.50 करोड़ रुपये हड़प लिए, अभियुक्त रितेश मिश्रा DHFL में टायअप लोन एजेंट था।
मुकदमा उपरोक्त में संकलित साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 467,468,471,120B भादवि की तथा अभियुक्त रितेश मिश्रा की मिलीभगत होने के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में रितेश मिश्रा के नाम की बढ़ोतरी की गयी थी, दिनांक 23-11-2020 को अभियुक्त रितेश मिश्रा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त, रितेश मिश्रा पुत्र हरेन्द्र नाथ मिश्रा उम्र-40 वर्ष निवासी-55 देवलोक कालोनी शिमला बाईपास रोड देहरादून मूलपता- ग्राम रामपुरमिश्र थाना बैरिया जिला बलिया उत्तर प्रदेश पुलिस टीम, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, का0 1305 नरेन्द्र रावत,का0 मंजीत सिंह, मयूर विहार पुलिस चौकी थाना रायपुर देहरादून |
Recent Comments