News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
वायर वीडियो के बाद उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने नगर परिषद पद से इस्तीफा दे दिया है । मंगलवार को उन्होंने अपना इस्तीफा मंडल प्रधान अरविंद गुप्ता व नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी को सौंप दिया। वहीं नप उपाध्यक्ष कृष्णा धीमान ने भी मंडल अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है ।
यह बात मंगलवार को सुबह स्थानीय यमुना होटल में पत्रकार वार्ता में मंडल प्रधान अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि भाजपा मंडल पांवटा साहिब में वायरल वीडियो का पूरी तरह से खंडन करता है। यह एकमात्र सोची समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद बेहतरीन काम कर रही थी। लेकिन केवल मात्र नगर परिषद को अस्थिर करने और बदनाम करने के लिए यह विरोधियों द्वारा रचा गया षड्यंत्र है।
एक सवाल के जवाब में अरविंद ने कहा कि जब भाजपा इस बारे में रुख स्पष्ट है कि यह वीडियो एक साजिश के तहत बनाया गया है तो ऐसे में किसी तरह की जांच का सवाल ही पैदा नहीं होता। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरे मामले से आहत नगर परिषद उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने पार्टी संगठन और नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी दोनों को इस्तीफा दे दिया है।
वही मंडल प्रधान के साथ मौजूद नगर परिषद उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा कि वे अपने ऊपर लगे अभी आरोपों बेबुनियाद है । वे नहीं चाहते कि इन आरोपों के कारण नगर परिषद के विकास की गति को लगाम लगे अथवा पार्टी संगठन को किसी तरह का नुकसान पहुंचे।
इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी और मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है।
वही नगर परिषद पांवटा की अध्यक्षा कृष्णा धीमान ने भी संगठन को इस्तीफासौप दिया है जिसपे संगठन विचार करेगा । बता दे कि कथित भ्रष्टाचार का वीडियो वारयल में अध्यक्षा के पति शशी धीमान भी इस वीडयो वायरल के मामले में समलित होने से अध्यक्षता ने भी इस्तीफा सौप दिया है ।
हैरान कर देने वाली बात……
स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी की मौजूदगी में यह भ्रष्टाचार कैसे पनप रहा था जिसकी किसी को कानो कान तक खबर नही थी , कथित भ्रष्टाचार का वीडियो वारयल में स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी की चुपी से जनता खफा ।
Recent Comments