Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 2, 2025

विधायक हर्ष वर्धन की टिपण्णी पर पलटवार, कांग्रेस सरकार के समय मे इतनी झूटी घोषणाए और आधे अधूरे उद्धघाटन किए भाजपा अध्यक्ष -सूरत चौहान ।

न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर

शिलाई क्षेत्र विधायक हर्षवर्धन चौहान के ब्यान पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत चौहान ने पलटवार किया है। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि शिलाई विधायक हर्षवर्धन शिलाई में हो रहे विकास कार्यो से परेशान हो गए। प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी तक लेना भी हजम नही हो पा रहा हैं। हर्षवर्धन ओर उनके परिवार ने करीब 55 साल तक शिलाई क्षेत्र का प्रतिनिधित्व- शासन किया है। वो बताए कि आज शिलाई विकास की दृष्टि में सबसे आखिर में क्यो है?

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर के नेतृत्व शिलाई क्षेत्र अब विकास की राह में आगे बढ़ रहा है । प्रदेश की जयराम सरकार ने सवा साल के कार्यकाल में शिलाई क्षेत्र के लिए करोड़ों की विकास योजनाएं मंजूर की है ।


शिलाई भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत चौहान ने कहा कि शिलाई के विधायक लोगो के बीच रहना भाजपा को मत सिखाए। भाजपा ने ही उनको शिमला के आलीशान बंगले से शिलाई क्षेत्र के लोगों बीच घूमने को मजबूर किया है । उन्होंने कहा कि हर्ष वर्धन ने कांग्रेस सरकार के समय मे इतनी झूठी घोषणाए वआधे अधूरे उद्धघाटन किए है। जिस कारण उनको।वास्तविक विकास भी झूठा लगता है । शिलाई क्षेत्र के विधायक भाजपा सरकार में हुए कार्यो से बोखलाहट में है।। इसलिए, ऐसी अनापशनाप ब्यानबाजी कर रहे है। अपने ही कार्यकर्ताओं को माला पहना कर झूठी अफवाहों को फैला रहे है ।

Read Previous

स्मेक समेत माजरा में एक आरोपी गिरफ्तार/ …आरोपी को कोर्ट से मिला 3 दिनों का पुलिस रिमांड।

Read Next

डांडाआँज में ग्रामीण 6 दिनों से 5 किलोमीटर दूर से ढो रहे पानी/… पेयजल किल्लत लोग परेशान।

Most Popular

error: Content is protected !!