News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में गुरुवार से विद्यार्थी परिषद शुरू किए गए अनिश्चितकालीन अनशन को समाप्त कर अब परिषद द्वारा यहां क्रमिक अनशन करने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार को सुनील, राजेश्वर, प्रदीप, रोहित व संजय नामक छात्र अगले 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठे। इससे पूर्व शुक्रवार सायं छात्रों से अनशन खुलवाने की अपील करने पहुंचे भाजपा नेता बलबीर चौहान व एसडीएम डॉ विक्रम नेगी के महाविद्यालय में मौजूद रहने के दौरान छात्रों द्वारा प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
इस दौरान विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री पंकज ठाकुर भी हड़ताली छात्रों के साथ मौजूद रहे। भाजपा नेता बलबीर चौहान से चर्चा के बाद शाम साढ़े छः बजे परिषद के कैंपस प्रेसिडेंट सुनील राजपूत ने अनिश्चितकालीन अनशन छोड़ क्रमिक अनशन शुरू करने संबंधी बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि, भाजपा नेता बलबीर चौहान, एसडीएम विक्रम नेगी तथा कार्यवाहक प्राचार्य जगपाल तोमर की मौजूदगी में 24 घंटे के लिए प्रतिदिन 3 से 5 छात्रों के क्रमिक अनशन पर बैठने का निर्णय लिया गया।
Recent Comments