News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
बीते दिनों जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र गुलाबगढ़ में दो गुटों के बीच मारपीट के मामले में एक पक्ष के साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार का आरोप लगाते हुए हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब के समक्ष नारेबाजी की।
गौरतलब हो कि बीते दिनों गुलाबगढ़ में दो गुटों के बीच खूनी झड़प में एक गुट के 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन मामले में अभी तक आरोपी गुट के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जिसको लेकर दूसरे पक्ष के लोगो ने शहर के हिंदूवादी संगठनों ने कड़ा रोष जाहिर किया है। उन्होंने शनिवार को एसडीएम पांवटा साहिब कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर सिरमौर पुलिस के खिलाफ जोरदार नारबाजी की।
उन्होंने एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा के माध्यम से राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में मांग की है कि मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने तक पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।
इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री विवेक मोदगिल, विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री दीपक भंडारी, धर्म जागरण मंच जिला संयोजक
शशिपाल चौधरी, भोलेश्वर, सुनील चौधरी, किरण शर्मा, सतीश पांडे, मलकीत सिंह, सुरेश चौधरी, मयंक महावर, वैभव ,गुप्ता, अजय कुमार, मनोज कुमार, संदीप बहल, आकाशदीप, राजेश, कमल, रिंकू, संदर्भ, मनीष चौधरी आदि मौजूद थे।
Recent Comments