News portals-सबकी खबर (धर्मशाला )
हिमाचल प्रदेश में रिश्वत लेते हुए लोक निर्माण विभाग के जेई को विजिलेंस की टीम द्वारा रंगे हाथों 40 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।बताया जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की शिकायत पर ही विजिलेंस नोर्थ जोन धर्मशाला की टीम ने जाल बिछाया।
अब विजिलेंस की ओर से मामले की समस्त रिपोर्ट तैयार कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर ,डीएसपी विजिलेंस नोर्थ जोन धर्मशाला बलवीर जसवाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के बाबा बड़ोह उपमंडल के तहत कंडी सेक्शन में कार्यरत जेई कुलदीप को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि एचपीडब्ल्यूडब्ल्यूडी ठेकेदार की शिकायत पर यह कारवाई की गई है। जिसके आधार पर जाल बिछाया गया था, ओर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। बता दे कि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश में राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य कई विभागों में रिश्वतखोरी के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं विजिलेंस की ओर से अब ऐसे मामलों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। वहीं शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा भी जा रहा है।
Recent Comments