News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के बाशिंदे विजेंद्र कुमार ने स्थानीय विद्युत कर्मियों की लापरवाही से उसके चद्दर वाले मकान में करंट आने के खतरे की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर की। बयान में उन्होंने कहा कि, स्थानीय कनिष्ठ अभियंता द्वारा साथ मौजूद खंबे की बजाय उसके चद्दर वाले मकान की छत पर सर्विस वायर काटकर साथ लगते एक हट में कनेक्शन दिया गया।
इस बारे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवा चुके विजेंद्र कुमार ने कहा कि, कनिष्ठ अभियंता ने सीएम हेल्पलाइन से कार्यवाही के बाद उन्हें फोन किया और किसी भी सूरत में उक्त कनेक्शन सही न करने की बात कही। उन्होंने कहा कि, उसकी अनुपस्थिति मे विद्युत कर्मचारियों द्वारा जो सर्विस वायर काटी गई, वह उसने अपने पैसों से खरीदी थी। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता संगड़ाह विशाल ने कहा कि, बोर्ड के नियमानुसार विद्युत कर्मी मीटर से पहले कहीं से भी कनेक्शन दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि, विजेंद्र कुमार के छत पर काटी गई तार का पक्का जॉइंट लगाया जाएगा, ताकि चादरों वाली छत में करंट न आए।
Recent Comments