Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 15, 2025

विकासनगर पुलिस ने 6.50 ग्राम अवैध स्मैक सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार |

News portals: सबकी खबर(विकस नगर )

जनपद देहरादून में नशे के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में अभियान चलाए जा रहा है। अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर* द्वारा चौकी इंचार्ज बाज़ार विकासनगर एसआई बदीपक मैठाणी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बाई पास रोड कब्रिस्तान के निकट एक अभियुक्त को आज दिनांक 22.11.19 को 6.50 ग्राम अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया है।


अभियुक्त के विरुद्ध 8/21 NDPS act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
अकरम पुत्र सुलेमान निवासी सराय गली विकासनगर उम्र 37 वर्ष बरामदगी:-
6.50 ग्राम अवैध स्मैक

अनुमानित कीमत:-
बरामदा स्मैक की कीमत 28000

पुलिस टीम:-
1-उप0निरी0 दीपक मैठाणी चौकी इंचार्ज बाज़ार विकासनगर
2-उ0नि0 सनोज कुमार
3-कांस्टेबल 482 तरेपन

Read Previous

विवाहिता की मौत के बाद मायका पक्ष ने ससुराल के आंगन में ही जलाया बेटी का शव ।

Read Next

बदमाश ने बुजुर्ग की जेब से उड़ाय 1 लाख 45 हज़ार रुपये |

Most Popular

error: Content is protected !!