आरोपी द्वारा बनाया गया वैकल्पिक रास्ता
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली भराड़ी पंचायत द्वारा निर्मित पक्के रास्ते पर एक शख्स द्वारा मकान बनाए जाने के मामले में ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने प्रशासन से कार्यवाही की मांग की। उक्त रास्ते को तोड़कर अपने निजी भवन के लिए अतिक्रमण करने वाले संतराम नामक शख्स की शिकायत उन्होंने एसडीएम संगड़ाह को डाक के माध्यम से भेजी।
शिकायतकर्ता सुरेन्द्र सिंह ने यहां जारी बयान में कहा कि, पंचायत द्वारा मनरेगा से रास्ता बनाए गए उक्त सरकारी रास्ते पर संतराम नामक प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा अपने मकान के पिलर लगाए गए। बयान के साथ उन्होंने कि, इस बारे बीडीओ संगड़ाह द्वारा पंचायत सचिव से करवाई गई जांच रिपोर्ट की प्रति भी जारी की, जिसमें पक्के रास्ते के कुछ हिस्से पर कब्जा करने की बात कही गई है। उन्होंने आरटीआई के तहत यह जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि, इससे पहले गत जुलाई माह में भी वह इस बारे एसडीएम को शिकायत सौंप चुके हैं, जिसके बाद खंड विकास अधिकारी द्वारा इस बारे जांच करवाई गई। मंगलवार को डाक द्वारा भेजी गई उक्त शिकायत फिलहाल एसडीएम कार्यालय में नहीं पंहुची है। पंचायत प्रधान चंद्र मोहन ने कहा कि, उक्त रास्ते पर अतिक्रमण करने वाले शख्स द्वारा बाहरी हिस्से में सुरक्षा दीवार निर्माण कर फिर से पहले जितना चौड़ा वैकल्पिक रास्ता तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि, इस मामले में विभागीय जांच हो चुकी है।
Recent Comments