न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
गिरीपार क्षेत्र के टिटियाना में बिजली बोर्ड़ की लापरवाही लोगों व बच्चों के लिए जानलेवा साबित हों सकती ह। क्षेत्र में कई जगह पर लोगों की करंट लगने से मौत भी हुई है । बिजली बोर्ड सबक नही ले रहा इन। दुर्द्घटनाओ से अब क्या किसी ओर दुर्घटना की प्रतीक्षा की जा रही है। जो टिटियाना प्राइमरी स्कूल के निकट लगे ट्रांसफॉर्म में लगे फ्यूज को खुले में छोड़ा हुआ है। इस ट्रांसफार्म जहां पर फयूज लगे होते हैं उसमें सुरक्षा कवच ना होने के कारण यहां पर कभी भी दुर्घटना हो सकती हैं।
वही टिटियाना के स्थानीय निवासी बाबूराम शर्मा ,कुलदीप शर्मा, विनोद शर्मा ,राजेंद्र शर्मा, विनीता शर्मा ,अविनाश शर्मा ,रामानंद शर्मा, दलीप शर्मा ,आदि ने बताया टिटियाना पंचायत के नजदीक खनोती गांव में एक प्राइमरी स्कूल के पास खुले ट्रांसफार्म में जहा पर फयूज लगाए जाते है। उसको खुला छोड़ कर बिजली बोर्ड की लापरवाही देखने को मिला रही । ट्रांसफॉर्म रमनंगे तार के नजदीक रोजना स्कूली बच्चों का आना जाना रहेता है जिसके कारण लोग अपने बच्चे के इस खतरे से हमेशा डरे रहते है ।
उधर बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता डी एस ठाकुर ने बताया कि टिटियाना में खनोटी के पा लगे ट्रांसफॉर्म फ्यूज बॉक्स में सुरक्षा कवच लगवा दिया जाएगा। ताकि कोई हादसा न हो ।
Recent Comments