News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भुएरी के ग्रामीणों द्वारा चंदा इकट्ठा कर डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा चुका है। स्थानीय ग्रामीण विजय सिंह ठाकुर, मीन सिंह, जगत, प्रताप सिंह सुंदर सिंह, मदन व खजान सिंह आदि ने बताया कि, 26 परिवारों वाले इस गांव के लगभग हर घर से सड़क निर्माण के लिए लोगों ने सहयोग राशि अथवा चंदा दिया।
उन्होने कहा कि, जेसीबी से उक्त सड़क के निर्माण में 23 दिन का समय लग गया। संगड़ाह-शिवपुर मार्ग से ग्रामीणों ने इस 1,600 मीटर के करीब लिंक रोड का निर्माण कर जन सहयोग अथवा अपने बूते पर सड़क बनाने की मिसाल कायम की। सड़क को छोटी गाड़ी अथवा एंबुलेंस योग्य बनाया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार सरकार से यदि भविष्य में भी पंचायत, लोक निर्माण विभाग, प्रशासन व सरकार का सहयोग नहीं मिला तो, वह खुद ही इस सड़क को चौड़ा अथवा बेहतर बनाने का काम करेंगे। ग्रामीणों ने कहा की, करीब 250 की आबादी वाला यह गांव अब तक न केवल सड़क सुविधा से वंचित रहा, बल्कि सालाें से यहां पेयजल की समस्या भी बरकरार है।
Recent Comments