News portals-सबकी खबर (शिलाई)
उपमंडल शिलाई के अंतर्गत आने वाली पंचायत कुंट के ढलवाणा गांव में एक व्यक्ति के घर में देर रात अचानक तेंदुआ ने पालतू कुते पर हमला बोला , तेंदुए से पालतू कुत्ते को बचने के लिए मदन सिंह ने तेंदुए को घर के कमरे में किया कैद , वाइल्ड लाइफ विभाग द्वारा गांव में देर शाम पिंजरा भेजा लेकिन इस्तेमाल कोई नहीं कर पा रहा ।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात लगभग 12:30 बजे ढलवाणा गांव के मदन सिंह के घर पर एक एक तेंदुए ने पालतू कुत्ते पर हमला बोल दिया । हमले में कुत्ते ने जोर जोर से चिल्लाने की आवाज को सुनते हुए मदन सिंह अपने घर से बाहर आया तो देखा कि तेंदुए ने कुत्ते को अपने मुंह में जकड़ रखा है । हिम्मत दिखाते हुए मदन सिंह ने कुत्ते को तेंदुए के मुंह से छुड़ाने का प्रयास किया ,जिसमें एक लकड़ी के द्वारा तेंदुए को मारने का प्रयास किया , मारने पर तेंदुआ अंधेरे की ओर भागने लगा जहां पर तेंदुआ मकान के एक कमरे में जा घुसा। मदन सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए कमरे के दरवाजे को बंद किया जिसमें की तेंदुआ कैद हो गया । शोर ओर चिलाने की आवाज सुनकर गांव के लोगो भी जाग उठे और उक्त व्यक्ति की सहायता करने लगे । कमरे में बंद तेंदुए के दरवाजे पर ओर लकड़िया रखी गई ताकि तेंदुआ बाहर ना निकल सकें। कैद तेंदुए की सूचना वन विभाग को दी गई।
सूचना मिलने पर वन विभाग के वनरक्षक मौके पर पहुंच गए जिसके बाद वनरक्षक ने अपने उच्च अधिकारी को इसकी सूचना दी सूचना दी गई । सूचना देने के बाद बुधवार देर शाम गांव में 5:00 बजे तक पिंजरा पहुचाया गया है लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि वाइल्ड लाइफ महकमे ने ड्राइवर को पिंजरा लेकर तो भेजा है लेकिन इसका इस्तेमाल कोई नहीं कर पा रहा है। 21 घंटे से तेंदुआ बेहद ही आक्रोश हो चुका है जिसने निचले हिस्से की दीवार को भी तोड़ना शुरू कर दिया है । ऐतिहासिक के तौर पर लोगों ने घर के दरवाजे को लकड़ी के फट्टों से चीन दिया है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि कोई भी एक्सपर्ट मौके पर मौजूद नहीं । वही ग्रामीणों को इस बात का भी डर है कि बाहर से बंद किए गए कमरे से अगर तेंदुआ बाहर निकलता है तो बेहद ही आक्रमक रुख अपना सकता है। गांव में लगभग 100 से अधिक लोग निवास करते हैं । सूत्रों के अनुसार गुरुवार को सुबह एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंचेगी ।
उधर, शिलाई के वन विभाग के RO विद्यासागर ने बताया कि सूचना मिलने पर फॉरेस्ट गार्ड को मौके पर भेज दिया गया है ,वहीं एक्सपर्ट टीम को भी मौके पर बुलाया जा रहा है ।
Recent Comments