News portal-सबकी खबर (फरीदाबाद)
गावं फतेहपुर तगा में जीत के बाद नवनिर्वाचित सरपंच आस मोहम्मद कों ग्रामिणों द्वारा पहनाई गई नोटों की माला आकर्षण का केन्द्र बन गई | जीत के तुरंत बाद ग्रामिणों ने पांच सो रुपए के नोटों से बनी 11 लाख की माला सरपंच कों पहनाई | नोटों की माला की लंबाई इतनी ज्यादा थी की सरपंच कों प्रथम तल पर खड़ा किया गया | इसके बाद माला गर्दन में पहनाकर नीचे लटकाई गई | पहली मंजिल पर खड़े होने के बावजूद नोटों की माला जमीन छुने से कुछ ही उपर रह गई | माला पहनकर आस मोहम्मद ने ग्रामिणों का अभिवादन किया और उनकी तरफ से शुभकामनाए स्वीकार की |ग्रामिणों ने भी इस पल कों अपने मोबाइलमें फोटो और वीडियो के साथ केद किया | आस मोहम्मद की नोटों की माला पहने हुए फोटो इंटरनेट मिडिया पर भी खूब प्रसारित हई | अब तक देखने में आता है की अभिवादन के लिए फूलो की बड़ी माला पहनाई जाती है | नोटों की इतनी बड़ी माला कम ही देखने कों मिलती है | बता दे की शुक्रवार कों जिले में पंच सरपंच पदों के लिए मतदान हुआ | इस दोरान मतदान शाम सात बजे तक चला | मतदान समाप्त होने के बाद मतदान केन्द्र में ही ईवीएम में मतगणना की गई | मतदान अधिकारियो ने मोके पर ही परिणाम घोषित कर दिए | देर रात तक सभी गावो के परिणाम घोषित हो गए | मतगणना के बाद नवनिर्वाचन सरपंचो का ग्रामिणों ने अपने-अपने तरीके से अभीवादन किया | कही ढोल नगाड़े बजे तों कही फुल मालाओ से स्वागत हुआ |
Recent Comments