News portals – सबकी खबर (नाहन )
उपमंडल शिलाई के अधीन आने वाले क्षेत्र कठवार के ग्राम गुईनल हरिजन बस्ती के ग्रामीण सड़क की समस्या को लेकर जिला उपयुक्त को सोंपा ज्ञापन | कठवार पंचायत के दो दर्जन ग्रामीणों ने ज्ञापन में स्थानीय ग्रामीण बलवीर सिंह, दलजीत ,कुलदीप, अतर सिंह ,जगदीश, गुमान सिंह, चमन लाल ,दर्शन लाल ,सोरतो देवी ,रण सिंह ,अमर सिंह ,राजू कुमार, तुलसीराम, गुड्डी देवी ,दसुखदई देवी, सालकु राम, केसों देवी, आदि ग्रमीणों ने बताया की कठवार मेन सडक से गुईनल के लिए लिंक सडक नही है जबकि गुईनल गाँव की आबादी 75 के आसपास है ,जिसमें 10 से 15 अगर शामिल है।गांव में बुजुर्ग ,महिलाएं ,स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी शामिल है। कठवार से मेन रोड से गुईनल बस्ती के लिए 2 किलोमीटर की दूरी पर है ।
ग्रामीणों ने बताया कि हमारी बस्ती के लोगों वर्षों से इस बस्ती में अपनी जमीन में सब्जी और मौसमी फसलें जैसे अदरक, लहसुन, टमाटर ,मक्खी ,गेहूं, कालजरी इत्यादि लगाते हैं ,परंतु सड़क ना होने के कारण इन उपयोगी फसलों को मंडे तक पहुंचाने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।लगी फसल को ग्रामीण स्वयं ही पीठ पर या पशु का इस्तेमाल करके इसे कच्चे रास्ते से मेन रोड तक पहुंचाना पड़ता है। इसके अलावा हाई स्कूल शिल्ली -अधोग तकरीबन डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है ,जिसमें बच्चों की आवाजाही के लिए किसी वाहन का इस्तेमाल नहीं होता है।
बच्चों को स्कूल जाने में जंगलों के रास्ते से बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है , यहां तक कि यदि कोई बुजुर्ग या कोई महिला बच्चा बीमार हो जाए तो एंबुलेंस के लिए बस्ती तक पहुंचने की कोई सुविधा नहीं है। इस समस्या की शिकायत जिला उपायुक्त सिरमौर, विकासखंड अधिकारी पांवटा साहिब, शिलाई विधायक हर्षवर्धन चौहान, खाद्य एवं आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर,ओर पंचायत प्रधान चंद्रकला देवी को यह शकायत की कॉपी भेजी गई है । ग्रामीणों ने गुईनल गांव के लिए लिंक सड़क बनाने की मांग जल्द से पूरा करने की मांग की है ।
उधर , जिला उपायुक्त आर के परुथी ने बताया की कठवार पंचायत गुईनल की सड़क के लिए बजट बनाने के लिए फ़ाइल भेज दि है । सड़क बजट फाइल आने पर सड़क के लिए धन राशि भेज दी जाएगी ।
उधर, शिंलाई विधायक हर्ष चौहान ने बताया कि सड़क बनाने के लिए विधायक फंड से 3 लाख रुपए भेज दिया जाएगा ।
Recent Comments