News portals-सबकी खबर (शिलाई)
उपमंडल की ग्राम पंचायत जरवा-जुनेली में मनरेगा से बनाएं जा रहे रास्ते मे घटिया निर्माण सामग्री प्रयुक्त करने से ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उपायुक्त सिरमौर व खण्ड अधिकारी शिलाई से की है। लाखो रुपये की लागत से बनने वाले रास्ते में सीमेंट की रेशों नाममात्र है तथा सोलिंग नही की जा रही है रास्ते की चौड़ाई कम की गई है मात्र रेत के साथ क्रेशर की जगह ढंगार से उठाई गई कंक्रीट बिछाई जा रही है इसलिये ग्रामीणो ने आपत्ति जताई है कार्य सही न होने पर मनमानी व सरकारी धन का दुरुपयोग के आरोप लगाए है।
सूत्रों की माने तो पंचायत व कर्मचारियों ने 14वें,15वें वितायोग, मनरेगा सहित विभिन्न मदो से किए जा रहे विकासमात्मक कार्यो में भारी अनियमितताए है पंचायत के अंदर गलिया, रास्ते, लिंक मार्ग, पैयजल व सिचाई टैंक, भूमि सुधार सहित दर्जनो एसी योजनाएं है जिनमे लाखो रुपये का फायदा चहेतों को पहुचाया गया है तथा मौका पर मात्र औपचारिकताएं पुर्ण की गई है। ग्रामीण सुरेश पुत्र चंदन सिंह,चंदन सिंह पुत्र बुधराम ने बताया कि निर्माण पक्का रास्ता नालोईधार का कार्य ठीक प्रकार से नही किया जा रहा है
जिसकी शिकायत पंचायत प्रधान से की थी लेकिन प्रधान ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया है यही योजना नही है बल्कि अन्य दर्जनो विकास्तमक योजनाओ पर लाखो रुपये खर्च किये जा रहे है जिनमे घटिया निर्माण के चलते चंद समय के अंदर योजना धराशाही हो रही है सरकार का लाखो रुपये व्यर्थ ही चाटूकारों की जेब मे जा रहा है। पंचायत में विकास के नाम पर बजट का सही प्रयोग नही किया जा रहा है!
पंचायत सचिव सुशील कुमार ने बताया कि मनरेगा के तहत जरवा से नालोईधर रास्ते के लिए तीन लाख रुपये स्वीकृत हुए है उक्त रास्ते की पंचायत में कोई शिकायत नही आई है पंचायत प्रधान रक्षा सांटा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है यह रास्ता निर्माणाधीन है मौका का निरीक्षण किया जाएगा तथा सामग्री की जांच की जाएगी, यदि घटिया मेट्रियल पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।विकास खण्ड अधिकारी कवंर तनम्य ने बताया कि वह क्षेत्र से बहार है कार्यालय पहुचने के बाद शिकायत पर कार्यवाही अम्ल मे लाई जाएगी।
Recent Comments