Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 9, 2025

आधार सेवा केन्द्र 2 साल से बंद होने से ग्रामीण दुखी

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा छात्रों के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बनाने संबंधी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ निशा, उर्मिला, विकास व गुरुदेवी नामक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा छात्रों को मोबाइल तथा कंप्यूटर पर आधार कार्ड जनरेटर करने सिखाए गए। प्रशिक्षण के बाद कुछ छात्रों ने अपने मोबाइल पर ही आयुष्मान भारत कार्ड भी बनाए, हालांकि आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवा चुके ज्यादातर छात्रों के स्वास्थ्य कार्ड पहले ही बन चुके हैं। College के अलावा स्थानीय आदर्श जमा दो विद्यालय में भी छात्रों को इस तरह का प्रशिक्षण दिया गया। करीब एक लाख की आबादी वाले स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में ज्यादातर उन्हीं लोगों के आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बने हैं, जिनके आधार Mobile number Update न होने से OTP नहीं आ रहा है और इनकी संख्या हजारों में बताई जा रही है। Mini Secretariat संगड़ाह में करीब 2 साल से आधार सेवा केन्द्र बंद पड़ा है और क्षेत्रवासियों के बार-बार आग्रह के बावजूद Sirmaur District Administration ने आज तक इसे दोबारा शुरू नहीं करवाया। आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए क्षेत्रवासियों को करीब 60 KM दूर जिला मुख्यालय नाहन जाना पड़ता है। ऐसे में पूरा दिन बर्बाद होने व 500 ₹ तक खर्च हो होने के चलते हजारों लोग आधार update नहीं करवा पा रहे हैं और राशन डीपो मे भी ऐसे लोगों की E-Kyc नहीं हो पा रही हैं। साल में एक-दो बार संगड़ाह पंचायत में लगने वाले आधार शिविर में इतना भीड़ रहती है कि, 2-2 दिन line में लगने के बाद ज्यादातर लोगों को बेरंग लौटना पड़ता है। DC सिरमौर द्वारा 2-3 बार हालांकि आधार अपडेट करवाने संबंधी Press note अथवा फरमान तो जारी किए चुके हैं, मगर नागरिक उपमंडल संगड़ाह में घर द्वार आधार सेवा सरकारी दावों के बावजूद मिनि सचिवालय, Post office, Bank, स्कूल व आंगनवाड़ी कहीं भी आधार सेवा उपलब्ध नहीं है। हाल ही मे एक स्थानीय शख्स उपायुक्त सिरमौर सुमित खीमटा को इस बारे व्हाट्सएप पर शिकायत भी भेजी थी, मगर उनके द्वारा जिस संबंधित HAS अधिकारी का मोबाइल नंबर दिया गया न तो उनसे फोन पर बात हो सकी और न ही व्हाट्सएप पर कोई प्रतिक्रिया मिली। बहरहाल एक तरफ जहां सरकार समय-समय पर आधार अपडेट करने के फरमान जारी कर रही है, वहीं करीब एक लाख की आबादी वाले उपमंडल संगड़ाह में कही भी आधार सेवा केन्द्र न होने से लोग परेशान हैं और आभा स्वास्थ्य कार्ड भी नहीं बना पा रहे हैं। सिरमौर के कुछ अन्य Medical Block के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Read Previous

देश में विकास की एकमात्र गारंटी हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी : जयराम ठाकुर

Read Next

शाट-सर्किट से दुकान में लगी आग

Most Popular

error: Content is protected !!