पुलिस को बुलाकर कटवाए चालान
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से चालाकी से निकले सोशल डिस्टेंसिंग संबंधित नियमों की अवहेलना करने वाले यूपी व उत्तराखंड के मजदूरों को 4 किलोमीटर दूर स्थित गांव बोरली के लोगों द्वारा रोका गया। इन दिनों छुट्टी पर मौजूद सेना के सिपाही व एक पूर्व प्रधान सहित आधा दर्जन ग्रामीणों द्वारा जब एक बाइक पर 3 तथा कार में 7 लोगों को देखा गया तो, उनका माथा ठनका। इन लोगों द्वारा फोन पर पुलिस को सूचना दी गई तथा पुलिस बल के आने तक उन्हें रोक गया। ग्रामीणों द्वारा बुधवार सायं न केवल उक्त सभी लोगों की तस्वीरें ली गई, बल्कि उनका नाम व पता भी पूछा गया।
इस दौरान संगड़ाह-नाहन मार्ग पर गश्त कर रहे एक एएसआई द्वारा कुछ समय बाद उनकी गाड़ियों के चालान किए गए। संगड़ाह में नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि, दरअसल यहां से कार में तीन तथा बाइक पर एक ही शख्स निकला तथा बाकी आगे तक संभवतः पैदल ही गए होंगे। उपमंडल शिलाई पनोग गांव से पांवटा साहिब की ओर जा रहे उक्त मजदूरों की कार के अलावा पुलिस द्वारा उनके ट्रैक्टर का भी उपायुक्त द्वारा जारी लाकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी आदेशों की अवहेलना के लिए चालान किया गया।
बुधवार को संगड़ाह पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी डीएम सिरमौर के आदेशों की अवहेलना पर कुल 5 चालान किए गए। गुरुवार को गाड़ी में निर्धारित से ज्यादा यात्री बिठाने के लिए 3 लोगों के चालान हुए। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, पुलिस द्वारा चालकों को उपायुक्त द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी आदेशों के मुताबिक यात्री ले जाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
Recent Comments