आधा इंच नई पेयजल लाइन पुरानी पेयजल लाइन में लगाने से लगभग 300 परिवारों में पेयजल की किल्लत
समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
News portals-सबकी खबर (शिलाई)
विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बान्दली के गावं भुग्याडी व शरोग में पेयजल किल्लत होने से ग्रामीणों ने उपमंडलीय अधिकारी को ज्ञापन देकर समाधान की अपील की है समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है!जानकारी के अनुसार अजडी खड्ड से भुग्याडी, शरोग, पटाई के लिए लगभग 40 वर्ष पुरानी प्रवाह पेयजल लाइन बनाई गई है पेयजल लाइन से लगभग 500 परिवारों को पेयजल प्राप्त होता है लेकिन राजनेतिक दावपेच के चलते पंचायत के लोगों ने अजडी खड्ड में बने पुराने सोर्स से लगभग 100 मी० ऊपर से बिना सरकार की स्वीकृति के आधा इंच नई पेयजल लाइन लगा दी है जिससे पुरानी पेयजल लाइन प्रभावित हो रही है तथा शरोग व भुग्याडी के लगभग 300 परिवारों को पेयजल किल्लत से जूझना पड रहा है!
वर्तमान समय में आगामी पंचायतीराज चुनाव के लिए दमखम चल रहा है इसलिए प्रभावी उम्मीदवार ने अपने पक्षधरों को फायदा व प्रभाव सशक्त करने के लिए अपने पैसों से प्लास्टिक पेयजल लाइन लगा दी है पुरानी प्रवाह पेयजल लाइन के निचे आ रहे लोग यदि उम्मीदवार के समर्धन में आते है तो नियमानुसार कार्य किये जाएंगे अन्यथा उन्हें पेयजल से वंचित किया जा रहा है नियमों को ताक पर रखकर कार्य किये जा रहे है ग्रामीणों पर दबाव बनाने के लिए सभी हथकंडे अपनाए जा रहा है स्थानीय नेता भी भावी उमीदवार पर मेहरबान नजर आ रहे है यदि कारण है कि शिकायते करने के बाद भी विभाग व अधिकारी नई लाइन को उखाड़ने में असमर्थ नजर आ रहे है जबकि नई पेयजल लाइन की न मांग है न ही सरकार व विभाग बना रहा है!
स्थानीय लोगों में बंसी राम, रति राम, मदन सिंह, राजेंदर सिंह, फकीर चन्द, टिका राम, अर्जुन सिंह, राजेन्द्र पुंडीर, अतर सिंह पुंडीर सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि अवैध तोर पर बनाई गई पेयजल लाइन की शिकायत उन्होंने जलशक्ति विभाग कार्यालय को एक दिसम्बर को दी है जिसपर ग्रामीणों को विभागीय अधिकारीयों ने आश्वासन दिया कि यह गलत है इसलिए विभाग सख्त कार्यवाही अम्ल में लाएगा, बिना परमिशन के बनाई हुई पेयजल लाइन को अपने कब्जे में लेगा तथा ग्रामीणों को पुरानी पेयजल लाइन से पेयजल उपलब्ध करवाएगा, विभाग ने 2 दिन का समय माँगा था लेकिन जब कार्यवाही नही हुई तो फिर से उपमण्डलाधिकारी शिलाई को समस्या का समाधान के लिए ज्ञापन दिया गया है समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन किया जाएगा जिसमे जलशक्ति विभाग व उपमंडल कार्यालय का घेरवा किया जाना निश्चित है!उपमंडलाधिकारी शिलाई हर्ष अमरिंदर नेगी ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि सम्बन्धित विभाग को सख्त कार्यवाही के लिए लिखा जा रहा है तथा जल्द वह खुद मोका का निरिर्क्षण करेंगे, यदि सरकारी नियमों से बहार कोई कार्य हो रहा है तो निश्चित ही विभागीय कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी!
Recent Comments