News portals-सबकी खबर (कफोटा)
शिलाई उपमंडल क्षेत्र के कफोटा क्षेत्र में इन दिनों बिजली के अघोषित कट लगने से वहां के स्थानीय लोग परेशान है । इन अघोषित कट लगाने से खासकर यहाँ बाहर से आए लोगो को आ रही है । वही पढ़ाई कर रहे बच्चों को भी इस कट से झूझना पड़ रहा है । महीने भर से अघोषित कट लगाने पर लोग पहुचे बिजली बोर्ड कार्यालय कफोटा । बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता ने ग्रामीणों की समस्याओं को किया नजरअंदाज , ग्रामीणों की नाराजगी।
जानकारी के अनुसार भारी बर्फबारी के कारण गिरीपार क्षेत्र के कफोटा में बिजली की आंख मिचौली से तंग आकर लोगो ने आज सोमवार को बिजली बोर्ड कार्यालय कफोटा जा कर बीजली के अघोषित कट की लिखित शिकायत दी है । कफोटा के स्थानीय लोग राजो देवी, रेखा देवी, श्यामा देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी,निर्मला कपूर,रीना देवी, अशप्रीत कौर , ज्ञान सिंह चौहान विनोद कुमार दो दर्जन लोगों ने सोमवार को बिजली के कार्यालय कफोटा जा कर बिजली के अघोषित कट लगने की समस्या से विभाग को अवगत कराया साथ ही एक लिखित शिकायत भी दी ।
उक्त लोगो ने बताया कि बिजली बोर्ड द्वारा अधोषित कट लगने से उनके पढ़ने वाले बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है । उक्त लोगो ने बताया कि अभी बच्चों के बोर्ड की परीक्षा का समय नजदीक होने से बच्चों की पढ़ाई में खासकर दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।वही भारी हिमपात होने से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड है जिसके चलते बिना बिजली के उन्हें रहना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर उन्होंने बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता से फोन पर सम्पर्क साधा तो उन्होंने एक सफ्ताह के अंदर बिजली की समस्या को ठीक कहने की बात कहे कर टाल दी, जिसके कारण लोगो मे आक्रोश है । बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता द्वारा उनकी बातों को नजरअंदाज करते हुए और फोन काट देने पर लोगों में बिजली बोर्ड के प्रति काफी नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता ने उनकी समस्याओं को सही तरीके से समझा नही है यदि यही समस्या किसी नेता के द्वारा कहीं जाती तो अगले दिन ही इस समस्या का समाधान हो जाता । ऐसे में ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड के रवैया से निराश है । उन्होंने बताया कि यदि बिजली बोर्ड जल्द से जल्द यदि समस्या को हल नही किया तो वह बोर्ड के प्रति सड़को पर उतरेंगे ।
उधर , कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि कफोटा में ट्रासफार्मर में बिजली का अधिक लोहड़ हो जाने से यह कट लग रहे है । कफोटा क्षेत्र की इस समस्या को लेकर उन्होंने बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता को अवगत करवा दिया है ।
उधर, न्यूज़ पोर्टल्स-सबकी खबर ने बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नही हो पाया ।
Recent Comments