News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब में जिला सिरमौर के खनन मालिकों के लिए वर्चुअली खान सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन और संचालन राजेंद्र तिवारी ने किया जबकि टेक्निकल सपोर्ट विवेक तिवारी ने दिया। इसमे बतौर मुख्य अतिथि आफताब अहमद निदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय गाजिय़ाबाद क्षेत्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार दास उपनिदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय गाजिय़ाबाद क्षेत्र ने की। सर्व प्रथम कोरोना काल में बिछुड़े हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इनमें स्व मनोरंजन डोले पूर्व निदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय गाजिय़ाबाद क्षेत्र, स्व आरती सतीश छिद्दरवार पत्नी सतीश छिद्दरवार उप महानिदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय, स्व ठाकुर तपेंद्र सिंह खान मालिक, स्व एचएम गुप्ता वरिष्ठ खनन अभियंता स्व केएस बग्गा वरिष्ठ खनन अभियंता, स्व दिलीप चौधरी वरिष्ठ खनन अभियंता, स्व संजय सिंह खान प्रबंधक, स्व अनिल वरिष्ठ खनन अभियंता और स्व एसके बोस खान प्रबंधक है जो इस दुनिया को छोडकर चले गए हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि आफताब अहमद ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने हमें एक दूसरे से दूर कर दिया हैए जब तक इस महामारी का प्रकोप हमारे देश और दुनिया में है, तब तक हमें इसकी रोकथाम के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बनाए गए गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने कार्य को अंजाम देना है।
राजेंद्र तिवारी ने कहा कि खान में वातावरण हमेशा बदलता रहता है और प्रत्येक दिन एक नई चुनौती से सामना होता है। खनन कार्य के दौरान खान में कार्यरत मित्र स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के खतरे से घिरे रहते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप सभी खनन कार्य के दौरान सतर्कता से काम करें। किसी भी प्रकार के खतरे को पहले से पहचानने की कोशिश करें। होने वाली दुर्घटना से बच पाएंगे।
Recent Comments