एजेंसियां — संयुक्त राष्ट्र
भारत में कोविड-19 की ‘भयानक’ स्थिति ‘हम सभी के लिए’ चेतावनी होनी चाहिए और इसकी प्रतिध्वनि वायरस संबंधी मौतों, वायरस में बदलाव और आपूर्ति में देरी के संदर्भ में क्षेत्र और विश्व में तब तक सुनाई देगी, जब तक दुनिया इस देश की मदद के लिए कदम नहीं उठाएगी। संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी के प्रमुख ने यह बात कही। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) ने भारत को 20 लाख फेसशील्ड और दो लाख मास्क सहित अहम जीवनरक्षक सामान की अतिरिक्त की आपूर्ति की है।
एजेंसी की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा फोर ने कहा कि भारत की भयानक स्थिति ने हम सभी के लिए चेतावनी की घंटी बजा दी है। उन्होंने कहा कि जब तक दुनिया भारत की मदद के लिए कदम नहीं उठाती, तबतक वायरस संबंधी मौतों, वायरस में बदलाव और आपूर्ति में देरी सबंधी प्रतिध्वनि क्षेत्र एवं पूरी दुनिया में सुनाई देगी।
अमरीका ने फिर से जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
वाशिंगटन। अमरीका ने भारत के लिए दोबारा यात्रा परामर्श जारी किया है, जिसमें कोविड-19 के मामलों में अभूतपूर्व तरीके से हो रही वृद्धि के मद्देनजर अमरीकियों से वहां की यात्रा नहीं करने का आह्वान किया गया है। उल्लेखनीय है कि भारत कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और गत कई दिनों से रोजाना तीन लाख से अधिक नए मामले आ रहे हैं जिसकी वजह से अस्पताल, बिस्तर एवं ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं। अमरीकी विदेश मंत्रालय ने नवीनतम परामर्श में कहा कि कोविड-19 की वजह से भारत की यात्रा नहीं करें। अपराध और आतंकवाद की वजह से अधिक सतर्कता बरतें। यह परामर्श 28 अप्रैल को जारी पुराने परामर्श के समान ही है। दोनों परामर्श में चौथी श्रेणी की सलाह दी गई है जो चेतावनी का उच्चतम स्तर है।
Recent Comments