News portals-सबकी खबर (कफोटा ) 5 जुलाई दिन शुक्रवार को चूड़ेश्वर सेवा समिति कफोटा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । रक्तदान शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा में किया जाएगा । लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
चूड़ेश्वर सेवा समिति कफोटा के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल कफोटा में समय समय पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें क्षेत्र के युवाओं द्वारा हर समय बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है । उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपील की है कि इस बार भी रक्त दान शिवर मै बढ़-चढ़कर भाग ले , उन्होंने बताया नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही आपातकालीन स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। जिससे जरुरत मंद लोगो की मदद हो सकेगी।
Recent Comments