News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
दिशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती के नाम पर पंचायत सभागार संगड़ाह में एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा शनिवार को सैकड़ों महिलाओं के साक्षात्कार लिए गए। साक्षात्कार समिति के संयोजक राम रतन प्रेमी ने बताया कि, हमीरपुर की हिमालयन महिला एवं जन कल्याण संस्था द्वारा उक्त साक्षात्कार करवाए जा रहे हैं। एनजीओ का अधिकारिक पत्र दिखाते हुए उन्होंने कहा कि, विकास खंड संगड़ाह के हर गांव में एनजीओ द्वारा सर्विस प्रोवाइडर अथवा दिशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। साक्षात्कार के लिए महिलाओं को बुलाने के लिए विकास संगड़ाह के नवनिर्वाचित प्रधानों को फोन किए गए थे। उक्त साक्षात्कार के आवेदन पत्र की फीस हालांकि कुछ लोग 200 रूपए होने की बात कह रहे थे, मगर आयोजकों के अनुसार यहू फीस नहीं ली गई।
मौजूद बेरोजगार महिला द्वारा भी फीस संबंधी कोई लिखित बयान अथवा शिकायत नहीं की गई। गौरतलब है कि, जुलाई 2016 मंडी जिला की सतनाम सेवा आश्रम नामक एनजीओ द्वारा सिरमौर के संगड़ाह व शिलाई में शिक्षकों के पदों के नाम पर करीब 1,450 बेरोजगारों के साक्षात्कार लिए गए थे और हर अभ्यर्थी से 500 फीस वसूली गई थी। इस बारे संगड़ाह की एनजीओ सारा द्वारा 18 जुलाई 2016 को मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेजी गई थी और तब से आज तक न तो उक्त शिक्षक नियुक्ति नहीं हुए और न ही फीस रिफंड हुई। दिशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के इन साक्षात्कार को लेकर लोगों ने इसलिए भी संशय जताया, क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा फिलहाल आशा वर्कर की तर्ज पर दिशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति संबंधी कोई आधिकारिक पत्र विभाग को नहीं भेजा गया है। साक्षात्कार करवा रहे राजगढ़ उपमंडल के दीदग गांव के रामरतन अत्री ने बताया कि, वह उक्त साक्षात्कार के विषय में एसडीएम तथा बीडीओ संगड़ाह से भी मिले थे।
एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम ने बताया कि, उन्होंने उक्त साक्षात्कार करवाने के लिए कोई अनुमति नहीं दी है। उन्होंने साक्षात्कार की फीस न लेने के निर्देश भी दिए थे। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर बताया कि, स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में विभाग दिशा कार्यकर्ताओं के नाम से कोई भर्ती नहीं करवाई जा रही है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, स्थानीय लोगों की फोन पर शिकायतें मिलने के बाद उन्होंने इस मामले में छानबीन के लिए थाना प्रभारी संगड़ाह को साक्षात्कार स्थल पर भेजा था।
Recent Comments