Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

नेरवा में स्वयंसेवियों ने लोगो को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक ।शिविर में 6 जिलों से आए हुए 400 स्वयंसेवकों ।

News portals-सबकी खबर (नेरवा)
शिक्षा खंड नेरवा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केदी में चल रहे एनएसएस के राज्य युवा नेतृत्व शिविर तीसरे दिन की शुरुआत प्रातःकाल प्रभात फेरी से की गई !  इसके उपरान्त योग प्राणायाम एवं प्रार्थना सभा आयोजित गई ! तत्पश्चात सभी चारों समूहों को समूह के प्रभारी के साथ अलग अलग चिन्हित स्थानों पर परेड के अभ्यास के लिए रवाना गया ! राज्य युवा नेतृत्व शिविर के कैंप कमांडर राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दूसरे दिन के स्रोत व्यक्ति प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विजमल दिनेश स्टेटा रहे तथा दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थरोच भूपेंद्र सिसोदिया रहे !
सर्व प्रथम इन दोनों महान विभूतियों को राष्ट्रीय सेवा योजना  हिमाचल प्रदेश  के राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैदी के प्रधानाचार्य एवं ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी लोकेश नेगी स्थानीय विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी भूपेश नेगी, महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतीक्षा नेगी एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा स्त्रोत व्यक्ति तथा मुख्य अतिथि को राष्ट्रीय सेवा योजना की टोपी बैज एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया !
स्त्रोत व्यक्ति दिनेश स्टेटा ने शिविर में 6 जिलों से आए हुए 400 स्वयंसेवकों को व्यक्तित्व विकास संबंधी विशेष जानकारी उपलब्ध करवाई तथा मुख्य अतिथि महोदय ने स्वयंसेवकों को अनुशासन संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि अनुशासित स्वयंसेवक राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा कर सकता है ! प्रोजेक्ट वर्क के दौरान राणाक्यार से केदी के लिए आने वाले सड़क का निर्माण करने के लिए पत्थर इकट्ठे किए जो बरसात में बादल फटने से क्षतिग्रस्त हो गया था !
इस दौरान स्वयंसेवियों ने केदी से करीब सात हजार फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित गोल्नु तक ट्रैकिंग हुए रास्तों की तथा मंदिर परिसर की सफाई की ! मंदिर जाते ठहाल गांव में महिलाओं को  स्वच्छता संबंधी  जानकारी  उपलब्ध करवाई गई एवं वहां पर घासनियों में घास काट रही महिलाओं के साथ घास कटवा कर उनकी इस कार्य में मदद की ! इस अवसर पर जिला शिमला सिरमौर मंडी कुल्लू किन्नौर के स्वयंसेवकों द्वारा एकल गान समूह गान समूह नृत्य लोक नृत्य आदि शानदार प्रस्तुति दी गई! इस अवसर पर राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर प्रधानाचार्य लोकेश नेगी कैंप कमांडर राम भज शर्मा परेड कमांडर शशि बाला नेगी मीडिया प्रभारी उर्मिल चौहान सीनियर असिस्टेंट पंकज सूरत भगत राम शर्मा स्वयंसेवकों को अपनी सेवाएं देने पहुंचे विभिन्न जिलों से आए  हुए मास्टर ट्रेनर्स स्थानीय विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे!
Read Previous

नशा समाज व देश की उन्नति के लिए घातक-देवेंद्र ठाकुर।

Read Next

कुल्लू जिला के डोभी में पैराग्लाइडिंग करते हुए एक पर्यटक की मौत हो गई |

error: Content is protected !!